Gujarat Election 2022: गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। आप ने भीमाभाई चौधरी को देवदर से टिकट दिया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम गुजरात चुनावों के मद्देजर राज्य के दौरे करते रहे हैं और कई जिलों उन्होंने जनसभा को संबोधित किया है। पंजाब चुनावों में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब राज्य में भाजपा को चुनौती देने की तैयारी में जुटी है। मंगलवार को पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की सूची में अर्जून राठवा को छोटा उदेयपुर से टिकट दिया है।
10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
पार्टी ने बेचरजी से सागर रबाड़ी को टिकट दिया है, जबकि राजकोट दक्षिण से शिवलाल बरसिया को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राजकोट रूरल से वशराम सगठिया को टिकट दिया गया है। कामरेज से राम धड़ूक और दक्षिण राजकोट से शिवलाल बरासिया को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है। गरीयाढर से सुधीर वघानी को पार्टी ने टिकट दिया है। इसके अलावा, राजेंद्र सोलंकी को बरडोली से उम्मीदवार घोषित किया गया है और ओमप्रकाश तिवारी को नरौदा से टिकट दिया गया है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी पंजाब चुनावों की सफलता को गुजरात में दोहराने की कोशिश कर रही है।
अरविंद केजरीवाल ने किया था बड़ा ऐलान
सोमवार को अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर थे जहां उन्होंने सोमनाथ में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों जीत दर्ज कर सत्ता में आती है तो प्रदेश के लोगों को रोजगार की गारंटी दी जाएगी। दिल्ली के सीएम ने वादा किया कि अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश के हर बेरोजगार शख्स को नौकरी दी जाएगी और जिन लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी, उन्हें भत्ते के तौर पर प्रति माह 3 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।