Gujarat Vidhan Sabha Election 2022 Dates: गुजरात में विधानसभा चुनाव तिथियों का ऐलान हो गया है। गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर 2022 को मतदान होंगे और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली के आकाशवाणी भवन में प्रेस कांफ्रेस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।
बीजेपी दोबारा बनाएगी डबल इंजन की सरकार: गुजरात चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से गुजरात में पुनः डबल इंजन की सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।”
वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “गुजरात की तारीखों का स्वागत है। उम्मीद है चुनाव शांतिपूर्ण होंगे। गुजरात इकाई तय करेगी की AIMIM कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गुजरात में कई मुद्दे हैं। महंगाई, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा। मोरबी की घटना भी चुनावी मुद्दा बनेगी।”
अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो संदेश: चुनाव की तारीखों के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गुजरात के लोगों के लिए गुजराती भाषा में वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “मैं आपका भाई हूं, आपके परिवार का हिस्सा हूं। मुझे एक मौका दो और मैं आपको मुफ्त बिजली दूंगा, स्कूलों और अस्पतालों का निर्माण करूंगा और आपको अयोध्या के राम मंदिर तक ले जाऊंगा।”
कांग्रेस ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। जिसके जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को बचाना है इसलिए चुनाव आयोग पर सवाल उठाना है। वहीं, इन आरोपों पर जवाब देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जो भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी कारण से EVM पर सवाल उठाते रहे हैं परिणाम आने के बाद उनको पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था क्योंकि मेरे पक्ष में नतीजा आया है।
कांग्रेस के हालिया ट्वीट पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं आपको यह समझाने की कितनी कोशिश करता हूं कार्य और सही परिणाम महत्वपूर्ण हैं। परिणामों से पता चला है कि जो आलोचनात्मक हैं उन्हें आश्चर्यजनक परिणाम मिले।
बीजेपी ने विकासवाद को स्थापित किया: इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “जब से हमारी सरकारी आई है लोगों को लगने लगा है यहां पर हमने विकासवाद को स्थापित किया है। कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक क्या है। इनका वोट बैंक जातिवाद का रहा है। जब-जब ये चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं। कुल मिलाकर इन्हें खाली विघ्न पैदा करना है। वहीं, कांग्रेस के चेहरे के सवाल पर प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा, “गुजरात के लोग बदला लेंगे, वो लोग बदला लेंगे जो भर्ती परीक्षाओं के पर्चों के लीक होने से परेशान है। भाजपा शासित प्रदेशों में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।”
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने गुजरात के लिए चुनावी घोषणाएं की हैं। कांग्रेस के नव-नियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी।
कांग्रेस का संकल्प: कांग्रेस के 8 संकल्प हैं, 500 में LPG सिलेंडर, 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 10 लाख तक का इलाज और दवाइयां मुफ्त, किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ होगा। सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बंद और 300 बेरोजगारी भत्ता, राज्य में 3 हजार सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, को-ऑपरेटिव सोसायटी में दूध पर 5/लीटर सब्सिडी और कोरोना से जान गंवाने वाले 3 लाख लोगों के परिवार को 4 लाख रुपए तक का मुआवजा देना है।
