Gujarat Assembly Elections: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसा है। आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा है कि भाजपा बहुत डरी हुई है। उन्होंने दावा किया कि इस डर की वजह से भाजपा हर जिले में बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री की ड्यूटी लगा रही है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गुरुवार को लिखा, “खबर है कि गुजरात के हर ज़िले में बीजेपी एक एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है। बाप रे, इतना डर? ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है। ये डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज थे और अब तेज़ी से आप का दामन थाम रहे हैं।”
बीजेपी सांसद ने किया पलटवार: वहीं, दूसरी ओर बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने CM केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए पलटवार किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”सुनने में आ रहा है कि दिल्ली का सीएम और पंजाब का सीएम, शराब मंत्री सिसोदिया सहित सब गुजरात की गलियों में जनता के पैर पकड़ते घूम रहे हैं। कई जगह तो सूत्रों ने बताया है कि भ्रष्टाचारी केजरीवाल और सिसोदिया ने नाक तक रगड़ी है मगर गुजरात कि जनता तब भी AAP को गुजरात के लिए PAAP बता रही है।”
आप की नजर गुजरात पर: दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आप की नजर अब गुजरात पर है। आम आदमी पार्टी राज्य में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहली बार गुजरात में इतने दमखम से उतरी आप ने कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है। अरविंद केजरीवाल खुद भी लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं। उनका दावा है कि इस बार गुजरात का चुनाव भाजपा बनाम आप होने जा रहा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुजरात के दौरे पर गए थे।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार उप राज्यपाल और बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था, “गुजरात को आप की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है इसलिए बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है। दिल्ली के लोगों, भरोसा रखना। मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूंगा। गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने पर 1 मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी।”