Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसके पहले बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होने हैं। 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में गुजरात में मतदान होगा और चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे।

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने धोराजी से महेंद्रभाई पाडलिया को उम्मीदवार बनाया है। खंभालिया ने मूलुभाई बेरा को टिकट दिया गया है जबकि कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। सेजल राजीव कुमार पांड्या को बीजेपी ने भावनगर पूर्व से उम्मीदवार बनाया है। डेडियापाडा से बीजेपी ने हितेश देवजी को उम्मीदवार बनाया है। चोर्यासी से बीजेपी ने संदीप देसाई को उम्मीदवार घोषित किया है।

पहली लिस्ट में 160 नामों का बीजेपी ने किया था ऐलान

पहली लिस्ट में बीजेपी ने प्रदेश में 69 वर्तमान विधायकों को दोबारा टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने 38 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। पहली लिस्ट के मुताबिक, 160 उम्मीदवारों की लिस्ट में भाजपा ने 38 नए उम्मीदवारों को मौका दिया है।

गुजरात में कुल 182 व‍िधानसभा सीटें हैं। प‍िछली बार बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस ने 79 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, अन्य के खाते में 4 सीटें आई थीं। बीजेपी अबकी के चुनावों में भी जीत का सिलसिला जारी रखने की कोशिश में है जबकि कांग्रेस लंबे समय से सत्ता के सूखे को खत्म करने की पूरी कोशिश कर रही है।

वहीं, आम आदमी पार्टी भी गुजरात विधानसभा चुनावों में पूरे दमखम से उतर रही है। आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात का लगातार दौरा किया है और जगह-जगह रैलियों और जनसभाओं के जरिए सत्ताधारी दल को चुनौती देते नजर आए हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना सीएम उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। पार्टी ने इशुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।