Gujarat BJP Candidate List 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 160 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोड़िया से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने मांडवी से अनिरुद्ध भाई को टिकट दिया है।
बीजेपी ने पहले चरण के लिए 84 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 160 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा गांधी धाम से मालती बहन को टिकट दिया गया है। वहीं, पुल हादसे की जगह मोरबी से कांतिलाल भाई को टिकट दिया गया है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल को विधानसभा विरामगाम से उम्मीदवार बनाया गया है।
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी माजुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। राजकोट पूर्व से उदय भाई, राजकोट पश्चिम से डॉ दर्शिता शाह और राजकोट दक्षिण से रमेश तिलारा को टिकट दिया गया है। वहीं, राजकोट ग्रामीण से बानूबेन बाबरिया बीजेपी प्रत्याशी होंगी। गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर को टिकट दिया गया है। गोंडल विधानसभा सीट से बीजेपी ने गीता बा को मैदान में उतारने का ऐलान किया है। बीजेपी ने राजकोट दक्षिण विधानसभा सीट से रमेश तिलारा को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पूर्व मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीप जडेजा, भूपेंद्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेगे। गुजरात के तकरीबन आठ पूर्व मंत्री चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बीजेपी ने गुजरात में 69 सिटिंग विधायकों के टिकट को रिपीट किया है, जिन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का मौका मिला है। वहीं, 38 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। कुल 160 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है।