Gujarat Assembly Election: सूरत में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार (27 नवंबर, 2022) को कहा कि गुजरात की नई पीढ़ी ने अहमदाबाद और सूरत के सीरियल बम ब्लास्ट नहीं देखे हैं। मैं उन्हें उन लोगों से सावधान करना चाहता हूं जो आतंकवादियों के शुभचिंतक हैं। बाटला हाउस एनकाउंटर आतंकवाद का कृत्य था, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस पर सवाल उठाया था।
इससे पहले पीएम मोदी ने सूरत में सूरत एयरपोर्ट से मोटा वारछ तक रोड शो किया। भारी जनसमूह पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी गाड़ी के बाहर आकर मौजूद जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
गुजरात (Gujarat) के खेड़ा (Kheda) में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, “गुजरात लंबे समय से आतंकवाद का निशाना रहा है। सूरत (Surat) और अहमदाबाद (Ahmadabad) में हुए विस्फोटों (Blast) में गुजरात के लोगों की जान गई। उस समय केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी। हमने उनसे आतंकवाद को निशाना बनाने को कहा लेकिन उन्होंने इसके बजाय मुझे निशाना बनाया। उस दौर में आतंकवाद देश में चरम पर था।”
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 में दिया गया आपका वोट जिसने देश से आतंकवाद का सफाया करवाया एक बड़ी पहल थी। इसके बाद से देश में आतंकवाद को लेकर एक बड़ा अंतर पैदा हुआ।
पीएम मोदी का सूरत में रोड शो इसलिए और ज्यादा अहम हो जाता है कि अहमदाबाद के बाद गुजरात की सर्वाधिक सीटें सूरत में हैं। सूरत पिछले तीन दशक से बीजेपी का मजबूत गढ़ बना हुआ है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सूरत में जिस तरह परिस्थिति पैदा हुई है। उससे बीजेपी के इस मजबूत गढ़ में सेंधमारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। फरवरी, 2021 में आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के चुनावों में 27 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था।
शनिवार (26 नवंबर, 2022) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गांधीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में और बीजेपी के शासन में गुजरात लगातार विकास कर रहा है। जारी संकल्प पत्र में भाजपा ने 5 साल में 20 लाख रोजगार देने की बात की है। साथ ही छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया। कृषि के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात की गई।
बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब तीन दिन का समय बाकी है और राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान अपने पीक पर जा पहुंचा है। भारतीय जनता पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस ने अपने दिग्गज राजनेताओं को मैदान में प्रचार का जिम्मा सौंपा है।