Gujarat Election 2022: गुजरात (Gujarat) के खेड़ा (Kheda) में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, “गुजरात लंबे समय से आतंकवाद का निशाना रहा है। सूरत (Surat) और अहमदाबाद (Ahmadabad) में हुए विस्फोटों (Blast) में गुजरात के लोगों की जान गई। उस समय केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी। हमने उनसे आतंकवाद को निशाना बनाने को कहा लेकिन उन्होंने इसके बजाय मुझे निशाना बनाया। उस दौर में आतंकवाद देश में चरम पर था।”
2014 में आपके वोट ने दी आतंकवाद के खिलाफ बड़ी ताकत
पीएम मोदी ने खेड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 में दिया गया आपका वोट जिसने देश से आतंकवाद का सफाया करवाया एक बड़ी पहल थी। इसके बाद से देश में आतंकवाद को लेकर एक बड़ा अंतर पैदा हुआ। पीएम ने आगे कहा कि पहले हमारे देश में कहीं भी कभी भी आतंकी हमला हो जाता था, अब देश और शहरों की बात तो छोड़िए आतंकी हमारी सीमाओं पर भी हमला करसे पहले बहुत कुछ सोचते हैं।
Congress और AAP पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि जब हम देश के दुश्मनों को घर में घुसकर जवाबी कार्रवाई करके आते हैं तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हमारे जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं। वो हमसे सबूत मांगते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत दो। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अबकी बार गुजरात में बीजेपी की पहले से भी ज्यादा सीटें आएंगी।
25 साल तक Gujarat के युवाओं ने कर्फ्यू नहीं देखा
पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 25 साल तक गुजरात के युवाओं ने कभी कर्फ्यू नहीं देखा कि कर्फ्यू कैसा होता है। मुझे उनको बम के धमाकों से बचाना है और ये काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार ही कर सकती है। पीएम ने आगे कहा कि वोट बैंक की राजनीति में देश में आतंक का खतरा बना रहेगा।