Gujarat Vidhan Sabha Election 2022 Dates: गुजरात में विधानसभा चुनाव तिथियों का ऐलान हो गया है। गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर 2022 को मतदान होंगे। वहीं, चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली के आकाशवाणी भवन के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। पूरी प्रक्रिया 10 दिसंबर 2022 तक पूरी हो जाएगी।

दिव्यांगों के लिए स्पेशल पोलिंग स्टेशन: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात में 4.9 करोड़ मतदाता होंगे। राज्य में 4.6 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे। राज्य में 51,782 पोलिंग स्टेशन होंगे। सभी पोलिंग स्टेशनों पर पानी, व्हील चेयर जैसी आधारभूत सुविधाएं होंगी। सभी पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी पोलिंग स्टेशन पहली या दूसरी मंजिल पर नहीं होंगे। दिव्यांगों के लिए 182 स्पेशल पोलिंग स्टेशन और महिलाओं के लिए 1274 बनाए जाएंगे। एक अनूठी पहल के रूप में, भरूच जिले के आलियाबेट में 217 मतदाताओं के लिए एक शिपिंग कंटेनर में पोलिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा।

1417 ट्रांसजेंडर वोटर्स करेंगे मतदान: इसके अलावा 142 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। जहां युवा अफसरों की तैनाती होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार सूबे में 1417 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी मतदान करेंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में थर्ड जेंडर के मतदाताओं की भागीदारी पर चुनाव आयोग का विशेष जोर है। नामांकन की सुविधा के लिए प्रत्येक जिले में विशेष शिविर आयोजित किए गए।

शिकायत पर 100 मिनट में कार्रवाई: आयोग के मुताबिक चुनाव में किसी गड़बड़ी की शिकायत आयोग की वेबसाइट और सी विजिल एप पर की जा सकती है। 100 मिनट के अंदर इस पर कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन नामांकन के लिए सुविधा पोर्टल: उम्मीदवारों / राजनीतिक दलों को ऑनलाइन नामांकन और हलफनामे की सुविधा प्रदान करने के लिए ECI सुविधा पोर्टल। इस पोर्टल के माध्यम से रैलियों, बैठकों आदि की अनुमति के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

क्रिमिनल बैकग्राउंड वालों को टिकट दिया तो बतानी होगी वजह: चुनाव आयोग ने कहा कि यदि कोई पार्टी किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड के शख्स को टिकट देती है तो इसकी वजह बतानी होगी। उम्मीदवारों को भी अखबार और सोशल मीडिया के जरिये अपने क्रिमिनल बैकग्राउंड की जानकारी देनी होगी।

गांधीनगर में भाजपा की बैठक: दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के लिए मंथन जारी है। अमित शाह की अध्यक्षता में ‘क्षेत्रीय चुनाव चयन समिति’ की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए। कांग्रेस ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। जिसके जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को बचाना है इसलिए चुनाव आयोग पर सवाल उठाना है।

गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 92 है। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। वहीं, विपक्षी कांग्रेस को 77 और अन्य को 6 सीटें हासिल हुई थीं।