Political Parties Campaign On Social Media: गुजरात विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले चरण के मतदान में अब केवल एक दिन और दूसरे चरण के मतदान में सिर्फ छह दिन का समय बचा है, लेकिन चुनावी मैदान में जनसमर्थन को हासिल करने के लिए सभी प्रमुख दलों का अभियान भी तेज हो गया है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर जनता का ध्यान खींचने के लिए पार्टी के रणनीतिकार लगातार सक्रिय हैं। चुनाव प्रचार में इस दौरान नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चल रहा है।
मतदान से पहले सभी दलों की अलग-अलग रणनीति (Election Strategists)
इस दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) की सक्रियता सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से बढ़ रही है, हालांकि कांग्रेस (Congress) चुनाव से ज्यादा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)’ पर फोकस कर रही है। फेसबुक (Facebook) और ट्विटर<strong> (Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर सक्रिय मतदाताओं (Voters) तक पहुंचने के लिए अपना ऑनलाइन अभियान (Online Campaign) के तहत लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं।
तीनों दलों के पिछले सप्ताह (21-27 नवंबर) फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) और ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) के विश्लेषण (Analysis) से पता चला कि कांग्रेस के हैंडल राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। उनके कुल पोस्ट का 75 प्रतिशत यात्रा पर था। इसके फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में पार्टी के प्रचार (Canvassing) से संबंधित 20 फीसदी से भी कम पोस्ट थे।
BJP के Facebook और Twitter Handle पर 40 फीसदी चुनाव ही छाया रहा
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के मुख्य फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल से लगभग 40 फीसदी पोस्ट उसी अवधि के दौरान गुजरात चुनाव से संबंधित थे। विधानसभा चुनाव से संबंधित पोस्टों की संख्या पिछले सप्ताह के दौरान करीब-करीब उतनी ही थी।
हालांकि, आम आदमी पार्टी के मुख्य हैंडल से सोशल मीडिया पोस्ट भाजपा और कांग्रेस दोनों से आगे रहे, क्योंकि इसके मुख्य हैंडल से हर दूसरा पोस्ट गुजरात चुनाव से संबंधित था। रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्य फेसबुक और ट्विटर खातों से शेयर की गईं 95 फीसदी से अधिक सामग्री गुजरात में पार्टी की गतिविधियों से संबंधित थी। गुजरात चुनाव के दोनों चरणों के वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी।