दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के मद्देनजर गुजरात में लगातार कई चुनावी रैलियों को सम्बोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोल रहे। जनसभाओं के अलावा वह सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये भी भाजपा पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दावा किया कि गुजरात में बीजेपी से ज्यादा आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन मिल रहा है।
अरविन्द केजरीवाल ने किया ऐसा दावा
अरविन्द केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दावा किया कि, “गुजरात के लोग महंगाई और बेरोज़गारी से बहुत परेशान हैं, ख़ासकर महिलाएं और युवा। “आप” ने इसका ठोस समाधान दिया है। लोगों को भरोसा है कि जो हम कह रहे हैं, वो करेंगे। सर्वे में “आप” को महिलाओं और युवाओं का ज़बर्दस्त समर्थन मिल रहा है, बीजेपी से बहुत ज़्यादा।”
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
@Mrityun62486549 नाम के एक यूज़र ने लिखा, “पंजाब और दिल्ली वाले भी परेशान हैं, पहले इनकी तकलीफ तो दूर कीजिए फिर यहां की जनता को मुर्ख बनाने की करियेगा।” विक्की नामा के एक ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया – पूरा विश्व महंगाई से परेशान है, यहां तुम केवल जनता गोली दे रहे हो। धर्मेंद्र सिंह नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया – दिल्ली में डर के मारे आप गुजरात में झूठ बोल रहे हो। दिल्ली की जनता आपके झूठ को समझ चुकी है, सिंगापुर की तरह सड़के बनाने के बजाय, दिल्ली में गड्डे दिया, लोगो को नशा करने के लिए दारू के ठेके खोले, भ्रष्टाचार में मंत्री जेल में, और क्या रह गया?
अमित तिवारी नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया, “दिल्ली तबाह कर दी, पंजाब की स्थिति सब के सामने है। अब गुजरात को ग्रहण लगाने की तैयारी है.. लेकिन उल्टे पांव भागना पड़ेगा क्योकि ये गुजरात है।” राजू सहगल नाम के एक यूज़र ने लिखा कि कोई परेशान नहीं है, केवल आप परेशान हो क्योकि पता चल गया है कि हर सीट पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त होने वाली है। प्रकाश नाम के एक यूज़र ने लिखा – पंजाब में महंगाई शून्य हो गई है। दिल्ली में प्रदूषण शून्य हो गया है।अब गुजरात की बारी है।वैसे गुजराती कर्मठ होते हैं, वे देश को रोजगार देते हैं, यहां आपकी फ्री वाली स्कीम तो चलने से रही नेता जी।
जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा के सामने यहां सत्ता बचाने की चुनौती है। वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े दावे कर रही है। गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों 1 और 5 दिसंबर 2022 को चुनाव होने हैं। पहले चरण में 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 8 को घोषित किये जायेंगे।