उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। जानकारी के मुताबिक, निषाद पार्टी के नेता प्रवीण निषाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया और हो सकता है कि वह गोरखपुर से बीजेपी-निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार भी बन जाएं. बता दें कि पिछले साल हुए उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के गढ़ में सपा-बसपा-निषाद पार्टी ने गठबंधन कर बीजेपी को हराया था। इस सीट पर योगी लंबे समय तक सांसद रहे थे और सीएम बनने के बाद सीट खाली हुई थी।
National Hindi News, 4 April 2019 LIVE Updates: जानें आज के बड़े अपडेट्स
सपा-बसपा महा गठबंधन को बड़ा झटका: 2018 फरवरी में हुए उपचुनाव के दौरान प्रवीण निषाद ने सपा कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था। लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में आने से मयावाती और अखिलेश यादव के महागठबंधन को बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि निषाद पार्टी का यहां के निषाद वर्ग में बड़ा प्रभाव है और उनका वोट करीब 3 लाख है जो कि गोरखपुर सीट पर बड़ा फैक्टर माना जाता है। उपचुनाव में निषाद समुदाय ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया था जिसके कारण बीजेपी के प्रत्याशी की हार हुई थी।
दिल्ली में हुई ज्वाइनिंग: प्रवीण निषाद ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने उनका पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि प्रवीण निषाद पार्टी के चेयरमैन संजय निषाद के बेटे हैं। कभी इंजीनियर के तौर पर नौकरी करने वाले प्रवीण पिछले उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने योगी के गढ़ में ही बीजेपी प्रत्याशी को हराया था। गोरखपुर ही नहीं पूर्वांचल की 5 से ज्यादा सीटों पर निषाद पार्टी की ठीक ठाक प्रभाव है, जिसे बीजेपी एनडीए के पक्ष में भुनाने की कोशिश करेगी।
एनडीए में बढ़े दल: इसी के साथ यूपी में एक और छोटी पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है। निषाद पार्टी के बीजेपी में आने के साथ ही एनडीए में एक ओर साथी बढ़ गया। बता दें कि पहले से ही बीजेपी ने यूपी में अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल और राजभर की पार्टी से गठबंधन किया हुआ है।