Gujarat Gondal Election Results 2022, Geetaba Jayrajsinh Jadeja vsYatish Desai Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में गोंडल सीट (Gondal Assembly constituency Seat) के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी की गीताबा जयराजसिंह जडेजा ने कांग्रेस के देसाई यतीश गोविंदलाल को 43,000 वोटों के अंतर से हराया।

गीताबा जडेजा को जहां 86,062 वोट मिले हैं। वहीं, यतीश देसाई को 42,749 वोट हासिल हुए। गोंडल विधानसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) चुनाव लड़ते रहे हैं। पिछले ढाई दशकों में बीजेपी (BJP) सिर्फ एक बार यहां से चुनाव हारी है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार गोंडल सीट (Gondal Seat) से गीताबा जयराजसिंह जडेजा (Geetaba Jayrajsinh Jadeja) को चुनावी मैदान में उतारा था। जडेजा के सामने कांग्रेस के यतीश देसाई (Yatish Desai) वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से निमिशाबेन खूंट मैदान में थे।

गोंडल सीट (Gondal Seat) पर 2017 में कैसा था समीकरण?

पिछले विधानसभा चुनाव यानी साल 2017 की बात करें तब बीजेपी के गीताबा जयराजसिंह जडेजा (Geetaba Jayrajsinh Jadeja) ने कांग्रेस के प्रत्याशी अर्जुनभाई खटारिया को 15000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया था। जडेजा को 70000 से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि अर्जुनभाई खटारिया (Arjunbhai Khatariya) को 55 हजार के करीब वोट मिले थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे जिनमें से 12 की जमानत तक जब्त हो गई थी।

1998 के बाद सिर्फ एक बार हारी है बीजेपी

गोंडल विधानसभा सीट (Gondal Vidhansabha Seat) पर भारतीय जनता पार्टी 1998 के बाद से सिर्फ एक बार चुनाव हारी है। वह मौका साल 2007 में आया था, जब गोडल विधानसभा सीट (Gondal Assembly constituency) पर एनसीपी ने कब्जा जमा लिया था, लेकिन इसके बाद बीजेपी (BJP) ने अपनी सीट वापस छीन ली। आपको बता दें कि गोंडल राजकोट जिले के अंतर्गत आता है इस जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 8 में से 6 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी जबकि दो कांग्रेस के खाते में गई थी।