लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनका शोषण करने के अलावा उनसे ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि बिहार के मूल निवासी इस युवा का असली नाम परवेज अहमद है। अपना नाम विनीत श्रीवास्तव बताकर वह लड़कियों को अपने जाल में फंसाता रहा है। बिहार का मूल निवासी परवेज अहमद यहां काफी समय से सिटी स्टेशन के पास एक डॉरमेटरी में किराए पर रहता था। उसने यहां अपनी असली पहचान छिपाकर विनीत श्रीवास्तव नाम के फर्जी आधार और पेनकार्ड आदि के जरिए डॉरमेटरी में रहने की जगह और मोबाइल की एक दुकान में नौकरी भी हासिल कर ली थी।

इस जालसाज ने यहां मढ़ीनाथ और बिहारीपुर इलाकों की दो लड़कियों को अपने प्रेमजाल में भी फंसा लिया था। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक लड़की के साथ वह बरेली से भागने की फिराक में था। इसलिए अपने संपर्क की दूसरी लड़की से रेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने उससे 40 हजार रुपए ठग लिए थे। ठगे जाने का एहसास होने पर लड़की ने अपने भाई को बताया तो उसने अपने दोस्तों के साथ जालसाज युवक पर पैसे वापस देने का दबाव बनाया। अपने को घिरा पाकर युवक ने घर से पैसे मंगवाकर देने की बात कहते हुए अपनी मां को फोन मिलाया।

फोन पर उसके मुंह से निकल गया अम्मी सलाम तो लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। तब पुलिस की पूछताछ में उसकी असलियत सामने आई है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके फर्जी आधार और पेनकार्ड आदि उसकी लखनऊ की प्रेमिका ने बनवाकर दिए थे। स्थानीय खुफिया इकाई के अधिकारियों ने भी पकड़े गए युवक से लंबी पूछताछ की है। नगर पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है।