महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सम्बलपुर जिले के गांधी मंदिर में गांधी जी की पूजा की गई। इस मौके पर मंदिर में आने वालों का जमावड़ा लगने लगा। उन्होंने राष्ट्रपिता की कांस्य प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए और उनके सामने भजन गाए। बता दें कि यह मंदिर सम्बलपुर के भटरा में स्थित है। इसके साथ कई सामाजिक संगठनों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि पूर्व विधायक अभिमन्यु कुमार ने 1974 में इस मंदिर की स्थापना की थी। मंदिर में भटरा निवासी रोज सुबह-शाम आते हैं। इसके साथ मंदिर में पुजारी द्वारा गीता का पाठ होता है और ‘राम धुन’ भी गाया जाता है। मंदिर के बनाने पर जब कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 1932 में संबल में गांधी के भाषण ने उन्हें यह मंदिर बनाने के लिए प्रेरित किया था।

Gandhi Jayanti 2019 Live Updates: बापू ने कहा था- क्षमा करना तो ताकतवर की विशेषता है, पढ़िए उनके अनमोल विचार

मंदिर का पुजारी- सभी धर्म के लोग आते हैं मंदिरः मामले में बयान देते हुए उन्होंने कहा, ‘वह महापुरुष थे। उनके भाषण ने मंदिर बनाने के लिए मुझे प्रेरणा दी।’ बता दें कि मंदिर के पुजारी राधाकांत बैग ने कहा कि इस मंदिर में सभी समुदायों एवं वर्गों के लोग आते हैं।

Gandhi Jayanti Speech, Essay, Quotes: जब नेताजी ने दी बापू की उपाधि, पढ़ें गांधीजी का पूरा इतिहास

पूरे देश गांधी जयंती की मनाई जा रहीः बता दें कि देश भर में गांधी जयंती मनाई जा रही है। पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ देश भर पदयात्रा और अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ है।

Gandhi Jayanti, Lal Bahadur Shastri Birth Anniversary National Hindi News 02 October 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

प्रियंका गांधी ने की ‘मौन यात्रा’: गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ के शहीद स्मारक पहुंची। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पार्टी की तरफ से आयोजित ‘मौन यात्रा’ शहीद स्मारक से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक गई थी। प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ करीब तीन किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा की थी। बता दें कि प्रियंका ने यात्रा शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस महिलाओं के हक में आवाज उठाती रहेगी। दरअसल, वह उन्नाव और शाहजहांपुर यौन शोषण मामले की पीड़िताओं के समर्थन में भी लखनऊ की सड़कों पर उतरी हैं।