Firecrackers Ban: दिल्ली में इस साल भी दिवाली पर पटाखों पर बैन जारी रहेगा। प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए केजरीवाल सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी बैन रहेगा। पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। गोपाल राय ने आगे कहा कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।

पिछले साल भी लगा था बैन

बता दें कि दिल्ली में पिछले साल भी पटाखों पर बैन लगाया गया था। दिवाली और नए साल के दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। लोगों को सांस लेने में दिग्गज होने की शिकायत आने लगती है। इसकी कारण सुप्रीम कोर्ट भी इस पर अपनी नाराजगी जता चुका है। गोपाल राय ने कहा कि पटाखों पर बैन के नियम को सख्ती से लागू कराने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना बनाई जाएगी।

प्रदूषण को लेकर बनाया जा रहा एक्शन प्लान

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर रहा है। सरकार 21 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार कर रही है। सर्दियों में इसे लेकर विंटर एक्शन प्लान चलाया जाएगा। बता दें कि अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। आसपास के राज्यों में जलने वाली पराली के कारण प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। वहीं दिवाली के दौरान पटाखों से भी प्रदूषण काफी बढ़ जाता है।