बीते दिनों कोलकाता में 120 की रफ्तार से जगुआर ड्राइव कर मर्सिडीज को टक्कर मार चर्चा में आए परवेज पर शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हादसे में दो बांग्लादेशियों की मौत हो गई थी, जबकि मर्सिडीज चालक समेत जो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद जांच शुरू हुई तो पता चला कि 22 साल का यह युवक पिछले 9 महीनों में 43 बार अनियंत्रित रफ्तार से चलाने का दोषी पाया जा चुका है। बता दें कि परवेज कोलकाता की मशहूर बिरयानी चेन अर्सलान के मालिक का बेटा है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखी गई इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार (16 अगस्त) को हुई दुर्घटना के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। इसमें पता चला है कि कार ने दुर्घटना से पहले रसेल स्ट्रीट, मिडलटन स्ट्रीट, जवाहरलाल नेहरू रोड और थियेटर रोड पर भी रेड सिग्नल की अनदेखी की थी। जल्द ही जगुआर की एक्सपर्ट और टेक्नीशियंस की टीम भी कार की जांच करेगी ताकि और तथ्य सामने आ सकें।
अब तक मामले की जांच कोलकाता पुलिस की फेटल स्क्वॉड कर रही थी लेकिन सोमवार (19 अगस्त) को यह केस लालबाजार पुलिस को सौंप दिया गया। केस ट्रांसफर करने के सवाल पर एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह कोई सामान्य सड़क दुर्घटना का मामला नहीं है। इसमें कई एंगल से जांच की जरूरत है। कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर (स्पेशल) बंदना वरुण चंद्र शेखर ने कहा, ‘हमारी टीम वाहन की जांच कर रही है, आगे की जांच भी जारी है।’
National Hindi News, 20 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5802485227001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
शुक्रवार की घटना के बाद परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर कार को अनियंत्रित रफ्तार से चलाने का आरोप लगा है। परवेज को 29 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के वक्त उसके साथ कार में कौन था और वह किस हालत में था। परिजनों का कहना है कि वह घूमने नहीं बल्कि अर्सलान रेस्टोरेंट के अकाउंट्स देखने गया था। परिजनों का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते कार नियंत्रण से बाहर हो गई थी।
Delhi Yamuna River Flood Alert Live Updates: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, ताजा जानकारी के लिए क्लिक करें