Delhi Excise Policy: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में कुछ आरोपियों को पूछताछ के लिए शनिवार (20 अगस्त 2022) को तलब किया है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है।

सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि एक बार दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ-साथ बैंक लेनदेन की जांच की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अन्य आरोपियों को समन जारी किया जाएगा। विशेष अदालत के समक्ष बुधवार (17 अगस्त) को सीबीआई द्वारा दायर एफ़आईआर की एक कॉपी वित्तीय मामलों की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी शेयर की जा रही है जो मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की जांच करेगी।

CBI ने की 31 स्थानों पर छापेमारी: गौरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को डिप्टी सीएम सिसोदिया के आवास के साथ-साथ कुछ आईएएस अफसरों और बिजनेसमैन के ठिकानों सहित 31 स्थानों पर छापेमारी की थी। आम आदमी पार्टी ने छापेमारी की निंदा की। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि एजेंसी को उनकी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए ‘ऊपर से निर्देश’ दिए गए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने आबकारी नीति पर दिल्ली सरकार को पाक साफ होने को लेकर चुनौती दी।

सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा था कि कई घंटों की तलाशी के बाद एजेंसी ने उनका कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिया, साथ ही कुछ फाइल भी अपने कब्जे में ले लीं। सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह सीबीआई की जांच और उसकी छापेमारी से डरते नहीं हैं।

गिरफ्तार कर सकती है CBI: सीबीआई जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंदेशा जताया कि तीन-चार दिनों मे सीबीआई उनको गिरफ्तार कर सकती है। कई सारे आप नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। सिसौदिया ने कहा, “हम भगत सिंह के फॉलोवर हैं। हम अपने आपको भगत सिंह की संतान मानते हैं। हम तुम्हारी सीबीआई, ईडी से डरने वाले नहीं हैं, तुम्हारे पैसे के आगे बिकने वाले नहीं हैं।” डिप्टी सीएम ने कहा कि अगला चुनाव तो मोदी वर्सेस अरविंद केजरीवाल होकर रहेगा।