असम के कार्बी आंगलोंग (Karbi Anglong) जिले में 100 से अधिक पूर्व उग्रवादी मंगलवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। वे पहले नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (NDFB) के कैडर थे और उनका नेतृत्व नबीन चंद्र बोडो (Nabin Chandra Bodo) कर रहे थे।

भाजपा में शामिल होने वाले उग्रवादी संगठन में शीर्ष पदों पर थे

दीफू स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भवन भाजपा कार्यालय में नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुलीराम रोंगहांग (Tuliram Ronghang) ने कहा, “एनडीएफबी के कुल 110 पूर्व सदस्य आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। वे विभिन्न क्षेत्रों से हैं और उग्रवादी संगठन में विभिन्न शीर्ष पदों पर रहे हैं।”

कार्बी आंगलोंग क्षेत्र के सांसद भी भाजपा से हैं

उन्होंने कहा कि इनके आने से न केवल कार्बी आंगलोंग (Karbi Anglong) में, बल्कि पड़ोसी पश्चिम कार्बी आंगलोंग (West Karbi Anglong) और दीमा हसाओ (Dima Hasao) जिलों में भी पार्टी मजबूत होगी। इन तीन जिलों का लोकसभा में प्रतिनिधित्व वर्तमान में भाजपा के होरेंसिंग बे (Horensing Bey) कर रहे हैं।

रोंगहांग ने कहा, “जो सदस्य आज हमसे जुड़े हैं, वे पार्टी को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता दिलाने में मदद करेंगे।” इस मौके पर बे (Bey), दीफू (Diphu) विधायक बिद्यैंग इंगलेंग (Bidyaisng Engleng) और कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हाल ही में असम के दौरे पर गये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी असम की 14 में से 12 सीटें जीतेगी और 300 से ज्यादा सीटों के साथ मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर कभी कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा के बावजूद कांग्रेस हालिया चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। असम के 70 प्रतिशत हिस्से से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) हटाया जा चुका है, अन्य राज्यों के साथ सीमा विवाद को सुलझाया जा रहा है।