BJP Delhi chief Adesh Gupta slams Sisodia: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार (21 अगस्त, 2022) को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब मंत्री करार दिया। आदेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘स्वतंत्र भारत में पहली बार ऐसा देखा गया है कि शिक्षा मंत्री शराब मंत्री हैं।’ उन्होंने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को भ्रष्ट और अत्याचारी नीति’ बताया।
‘भ्रष्टाचार के लिए लुक आउट सर्कुलर दिया जाएगा, ग्रीटिंग कार्ड नहीं’
आदेश गुप्ता ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया आपराधिक मामलों और भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति हैं। उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है, ताकि वह देश से भाग न जाएं।’ उन्होंने कथित घोटाले के लिए मनीष सिसोदिया और आबकारी नीति की आलोचना की। दिल्ली के डिप्टी सीएम की ओर इशारा करते हुए गुप्ता ने कहा, ‘आपके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के लिए आपको लुक आउट सर्कुलर दिया जाएगा, ग्रीटिंग कार्ड नहीं।”
भाजपा दिल्ली अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार को जवाब देना चाहिए कि इससे शराब माफिया को करोड़ों रुपये का फायदा क्यों हुआ।
बता दे, बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की यह की यह टिप्पणी सिसोदिया द्वारा एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आबकारी नीति घोटाला मामले में उनके आवास पर सीबीआई छापे की “नौटंकी” के लिए हमला करने के बाद आई है।
इससे पहले शुक्रवार को आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया था कि आबकारी नीति घोटाले में कथित रूप से शामिल लोगों के परिसरों और आवासों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने आक्रामक रुख अपना लिया था।
आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा था, ‘सिसोदिया 16 नवंबर 2021 को भत्तों को उजागर करके नई आबकारी नीति की प्रशंसा कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने नौ महीने में 6 अगस्त को अपने शब्दों को वापस ले लिया और कहा कि इस नीति के कारण दिल्ली के राजस्व में नुकसान हुआ है।’
‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को शराब का शहर बना दिया था’
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने उस दिन का भी उल्लेख किया कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि कैसे ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उस समय अपनी जेब भरने के लिए इसे शराब का शहर बना दिया था, जब पूरा देश कोरोनोवायरस महामारी से जूझ रहा था।’