महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक के मालेगांव इलाके में एक रैली के दौरान बैनरों पर ‘उर्दू’ भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे की आलोचना की। रविवार को फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी विशिष्ट भाषा का विरोध नहीं करती है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) लोगों को खुश करने के लिए हथकंडे अपनाकर फायदा लेने की कोशिश कर रही है।

उद्धव ठाकरे की रैली में उर्दू में बैनर

दरअसल, उद्धव ठाकरे की रविवार (26 मार्च) को मालेगांव में रैली थी और रैली से पहले उर्दू में बैनर लगाए गए थे। जिस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं हैं, उर्दू भी एक भाषा है और हम इसके खिलाफ नहीं हैं। हम केवल उनका विरोध करते हैं जो दूसरों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं जैसे उद्धव गुट कर रहे हैं। इसका जवाब उद्धव ठाकरे को कभी बालासाहेब ठाकरे को देना होगा।”

देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर उद्धव ठाकरे गुट सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, “उनकी बेशर्म राजनीति और पाखंड कभी आश्चर्यचकित नहीं करते। कोई लिमिट भी तो नहीं है। ध्रुवीकरण करने का.एक नया निचला स्तर स्थापित करने के लिए आप कितने नीचे गिरेंगे?”

प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर किए देवेंद्र फडणवीस के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के वीडियो

प्रियंका चतुर्वेदी ने देवेंद्र फडणवीस के एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के वीडियो भी साझा किए जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। साथ ही उर्दू पत्रों के साथ उनका स्वागत करने वाले बैनर भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए। शिवसेना (UBT) नेता के शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को देवेंद्र फडणवीस के साथ इफ्तार पार्टी में भाग लेते हुए दिखाया गया है।

वहीं, हाल ही में देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे गुरुवार को विधान भवन में एक-दूसरे से बातचीत करते और एक साथ मीडियाकर्मियों का अभिवादन करते नजर आए थे। विधान परिषद सदस्य (MLC) ठाकरे मराठी भाषा विभाग की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

राहुल गांधी का समर्थन करना सावरकर का अपमान- एकनाथ शिंदे

इससे पहले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया कि ठाकरे गुट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन करना सावरकर का जानबूझकर अपमान है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बजट सत्र के समापन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि ठाकरे गुट को हिंदुत्व पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। शिंदे ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवसेना का उद्धव ठाकरे धड़ा सावरकर का अपमान करने वाले राहुल के समर्थन में खड़ा है।”