महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नसीहत दी है कि वह उन जगहों पर रैली न करें जहां उद्धव ठाकरे करते हैं। दादर के शिवाजी पार्क में बुधवार (22 मार्च) को मनसे की रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने सीएम शिंदे को यह नसीहत दी।
सीएम शिंदे ने लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करने का अनुरोध
मुंबई में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, “मैं सीएम एकनाथ शिंदे से कहना चाहता हूं, आपको सीट मिल गई, अब आपको महाराष्ट्र के लिए काम करना चाहिए। जहां उद्धव ठाकरे रैलियां करते हैं वहां रैलियां न करें। राज्य में कई अहम मुद्दे हैं- किसानों के मुद्दे, रोजगार के मुद्दे और भी बहुत कुछ। आप सिर्फ रैलियों की बात क्यों कर रहे हैं?” राज ठाकरे ने यह भी कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे आप लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करें। आपको निर्णय लेना चाहिए। मैं आपसे इस पर फिर मिलूंगा। आपको इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।
शिवसेना पर साधा निशाना
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख ने मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा के मौके पर आयोजित की गई रैली में शिवसेना की हालिया राजनीति और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर वार किया। उन्होंने कहा, “शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुषबाण की लड़ाई में तू-तू, मैं-मैं देख कर अफसोस हुआ। हमें जो खत्म हो गई पार्टी कहा करते थे, उनकी आज क्या हालत है देखिए। यह भीड़ देखकर कोई कह सकता है कि मनसे खत्म हो गई पार्टी है?”
मुझे जावेद अख्तर जैसे मुसलमान चाहिए- राज ठाकरे
राज ठाकरे ने गीतकार जावेद जावेद अख्तर की तारीफ में भी जमकर कसीदे पढ़े। राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें इस देश में जावेद अख्तर जैसे मुसलमान चाहिए जो पाकिस्तान को उसकी औकात बता सकें। ठाकरे ने कहा, “मुझे जावेद अख्तर जैसे कई सारे लोग चाहिए। मुझे ऐसा भारतीय मुसलमान चाहिए जो पाकिस्तान के खिलाफ बोले और उन्हें हमारी ताकत बताए। जावेद अख्तर ऐसा करते हैं। मुझे उनके जैसे मुसलमान चाहिए।”
मुंबई के समुद्र में बन रहा नया हाजी अली
MNS प्रमुख ठाकरे ने मुंबई में माहीम के पास समुद्र में बन रही एक दरगाह का वीडियो दिखाते हुए कहा, “यहां कुछ दिनों पहले तक कुछ नहीं था, मैंने सेटेलाइट इमेज देखा, कुछ नहीं था। अब अनधिकृत तरीके से यहां नया हाजी अली बनाया जा रहा है। प्रशासन को कोई खबर नहीं, सब सोए हुए हैं। मैं एक महीने का टाइम देता हूं अगर अनधिकृत दरगाह निर्माण नहीं तोड़ा गया तो ठीक उसके बगल में गणपति मंदिर बनवाऊंगा।”