Sakshi Murder Case: दिल्ली में हुई साक्षी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद हंसराज हंस ने मंगलवार (30 मई) को साक्षी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान हंसराज हंस ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के आदेश पर पीड़ित परिवार से मिलने आया हूं, प्रधानमंत्री खुद इस घटना से बहुत दुखी हैं। वहीं साक्षी के पिता ने दावा किया कि हंसराज हंस ने मुझसे कहा कि एक हफ्ते के अंदर साक्षी के कातिल साहिल को फांसी होगी।

प्रधानमंत्री के आदेश पर आया हूं: हंसराज हंस

हंसराज हंस ने कहा, ‘मैंने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस से बात की है। हंस ने कहा कि जिसके बेटे-बेटियां हैं, वो कोई भी शख्स पूरा वीडियो देख नहीं सकता है। प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने सबसे पहले बेटी बचाओ को लेकर ही नारा दिया था। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर यहां आए हैं।प्रधानमंत्री ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करते।

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि ऐसी राजनीतिक पार्टियां पर लानत है, जो ऐसी घटनाओं पर सियासी रोटियां सेकने की कोशिश कर रही हैं। हंस ने कहा कि जरा सोचकर देखो कि अगर आपकी बेटी के साथ ऐसा हुआ होता तो क्या आप ऐसी ही सियासत करते। इंसान बनो।

साहिल जिस वक्त साक्षी को मार रहा था, उस वक्त तमाम लोग गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने साक्षी को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। इतना ही नहीं किसी ने विरोध तक नहीं किया। इसको लेकर हंसराज हंस ने कहा कि मैं सोसायटी के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि इतने लोग खड़े थे। उनमें से किसी ने भी साक्षी को बचाने की कोशिश नहीं की। वो कोई तोप नहीं पकड़े था। इतने लोग थे उसको मौके पर ही पकड़ सकते थे, लेकिन वहां कोई दर्शक बनकर देख रहा था तो वीडियो बना रहा था।

हंस ने कहा कि मुझे साक्षी मर्डर का वीडियो देखकर इतनी तकलीफ हुई है कि क्या यही हमारी यह संस्कृति है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई ऐसा सीन सामने आए तो आरोपी को तत्काल पकड़ लो। मूकदर्शक न बनो। हंसराज हंस ने साक्षी के परिवार को एक लाख रुपये का चेक दिया। हंसराज हंस ने कहा, “परिवार की वो कमी तो हम पूरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन आर्थिक मदद करेंगे। वहीं, साक्षी की मां ने एक बार फिर दोषी के लिए फांसी की सजा मांग की है।

आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

सोमवार को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने के बाद आरोपी साहिल खान को दिल्ली के बवाना थाने में रखा गया है। बीती रात पुलिस अधिकारियों ने साहिल से पूछताछ की थी। अब साहिल को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।