Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली के प्राइमरी स्कूल शनिवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र को विशेष कदम उठाने की जरूरत है। वहीं, प्रदूषण के मूडे पर कवि कुमार विश्वास ने आप संयोजक पर तंज कसा है। उन्होंने पराली पर अरविंद केजरीवाल के पुराने वीडियो शेयर कर कहा कि या बेहयाई तेरा ही आसरा।
कुमार विश्वास के शेयर किए गए इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं, “दिल्ली में हमलोगों ने पूसा रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर एक बायो केमिकल सॉल्यूशन बनाया है। वो सॉल्यूशन छिड़कने से पराली खाद में कन्वर्ट हो जाती है। यह इतना सस्ता है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सारे खेतों में इसका छिड़काव कर दिया है, वो भी फ्री में। पंजाब सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और पंजाब सरकार भी यह कर सकती है, क्यों नहीं कर रहे हैं।”
दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद: वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया कि शनिवारा से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही कक्षा पांच से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर दिया गया।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता, तब तक स्कूल बंद रहेंगे। राजधानी में ऑड-ईवन पर भी विचार किया जा रहा है। अगर जरूरत महसूस हुई तो ऑड-ईवन योजना को लागू किया जा सकता है।
प्रदूषण पर राजनीति नहीं: प्रदूषण को लेकर बीजेपी की तरफ से दिल्ली और पंजाब की सरकारों पर सवाल उठाने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण केवल दिल्ली या पंजाब में नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में है। इसे रोकने के लिए दोनों राज्यों की सरकारें और लोग अपने स्तर पर सभी कदम उठा रहे हैं। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए और सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसका समाधान निकालना चाहिए।