Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली में 5 नवंबर से सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पांचवी कक्षा से ऊपर की सभी आउटडोर गतिविधियां भी बंद रहेंगी। दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए ऑड ईवन लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि बच्चों को कोई तकलीफ हो।
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पराली के मसले पर कहा कि हमारी सरकार को आए हुए अभी बहुत कम दिन हुए हैं। हम इस समस्या से भागते नहीं हैं। अगले 3 साल में पराली का हल मुमकिन है।
50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, डीजल गाड़ियों पर रोक
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक के बाद एक करके कई ऐलान किए हैं। जिनमें से दिल्ली के 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश जारी किया है। वहीं निजी दफ्तरों को भी घर से काम करने की सलाह दी है। राजधानी में सिर्फ बीएस-6 वाली गाड़ियों को ही एंट्री इसके अलावा सीएनजी ट्रकों को भी इजाजत है जबकि डीजल गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। राजधानी को प्रदूषण से बचाने के लिए 500 पर्यावरण बसें चलाईं जाएंगी।
NHRC ने चीफ सेक्रेटरी को किया तलब
NHRC ने जारी किया नोटिस: उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई है। साथ ही प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम को नाकाफी बताया है। NHRC ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की चीफ सेक्रेटरी को 10 नवंबर को तलब किया है।
सुप्रीम कोर्ट 10 नवंबर को करेगा वायु प्रदूषण को लेकर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ते वायु प्रदूषण को रोकने के उपायों की मांग वाली याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख तय की है। एक वकील ने दिल्ली-एनसीआर में हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। याचिका दायर करने वाले वकील शशांक शेखर झा ने पीठ को बताया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं।
नोएडा में ऑनलाइन का आदेश लेकिन खुले रहे स्कूल
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और एयर पॉल्यूशन की वजह से घटती विजीबिलिटी को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के आदेश जारी किये थे। हालांकि इसके बावजूद भी कई स्कूल खुले रहे।
बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को मॉस्क लगाने की सलाह
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से डॉक्टरों ने लोगों को मॉस्क पहनने की सलाह दी है। दिल्ली के अस्पतालों में सांस से संबंधित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। राजधानी और आसपास के इलाको में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ बनी हुई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने, गैर-आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों और केंद्र व राज्य सरकारें वर्क फ्रॉम होम की इजाजत पर फैसला ले सकती हैं।