Delhi Police Reached Bay Bhayandar in Search Evidence: श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब का गुरुवार को भी पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं हो पाया। आफताब (Aaftab) रोहिणी की FSL लैब से 8 घंटे के बाद बाहर आया तो उसने बताया कि उसे बुखार था, जिसकी वजह से उसका पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) गुरुवार (24 नवंबर) को भी नहीं किया जा सका। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए गए आफताब को एफएसल लैब से बाहर निकलने के बाद महरौली थाने में ले गई।

पुलिस (Police) को बरामद हुए 5 चाकू कहा- आफताब ने इसी से श्रद्धा के टुकड़े किए होंगे

वहीं इस केस में पुलिस को पांच चाकू बरामद हुए हैं पुलिस ने बताया कि इन्ही चाकुओं से उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे। वहीं सबूतों की तलाश (Quest of Evidence) में दिल्ली पुलिस की एक टीम (A Team of Delhi Police) महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित भायंदर खाड़ी पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने यहां खाड़ी (Search in Bay Water) के पानी में भी सबूतों की तलाश की है। हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को वहां क्या मिला क्या नहीं इस बात की जानकारी उन्होंने मीडिया को नहीं शेयर की है।

इस वजह से बुधवार को नहीं हो पाया था पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test)

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) में पुलिस सबूतों की तलाश में भटक रही है अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। वहीं इसके पहले बुधवार (23 नवंबर) को श्रद्धा हत्या केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) नहीं हो पाया था। बुधवार को पुलिस ने बताया कि वो अस्वस्थ है इस वजह से उसका पॉलीग्राफी टेस्ट नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे टेस्ट के नतीजों पर असर पड़ सकता है। नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे साकेत कोर्ट ने मंजूर कर ली थी।

FSL लैब से 8 घंटे के बाद बाहर आया आफताब नहीं हो सका टेस्ट

श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) 8 घंटे के बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से बाहर आया है। गुरुवार को भी उसका पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं हो सका है। FSL निदेशक दीपा वर्मा (Deepa Verma) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि इसके अभी और भी सेशन हो सकते हैं। इस दौरान उन्होंने ज्यादा जानकारी मीडिया को नहीं दी और कहा हम इसके बारे में इतना ही बता सकते हैं। अब इस टेस्ट के बाद विशेषज्ञों की एक सामूहिक टीम तय करेगी कि नार्को टेस्ट कब किया जाएगा।

18 मई 2022 को हुआ था श्रद्धा का कत्ल (Shraddha Murder)

इसके पहले 18 मई 2022 को कथित तौर पर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के लिव-इन पार्टनर (Live-In- Partner) आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) ने दिल्ली (Delhi) के महरौली (Mehrauli) में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद आफताब ने उसके शव को काटकर कई टुकड़े कर दिए और इन टुकड़ों को फ्रिज में रखकर वो अगले तीन सप्ताह तक उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा।