लोकसभा में सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए सम और विषम नंबर की गाड़ियों को वैकल्पिक दिनों में चलाने, छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने का मुद्दा उठा। सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा के महेश गिरी ने प्रदूषण को रोकने के लिए सम और विषम नंबर की गाड़ियों को वैकल्पिक दिनों में चलाने के दिल्ली सरकार के निर्णय का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऐसी योजना को आगे बढाने का निर्णय किया है। इससे लाखों आम आदमियों को असुविधा होगी लेकिन उसने ओखला में कचरे से बिजली बनाने संबंधी संयंत्रों को बंद करने के लिए कार्रवाई नहीं की जिन्हें 2013 में बंद हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ये संयंत्र प्रदूषण के बड़े स्रोत हैं। उनका यह भी कहना था कि सम-विषम नंबर की योजना से दोपहिया वाहनों से काम पर जाने वाले लाखों गरीब लोग प्रभावित होंगे।
भाजपा के अभिषेक सिंह ने छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि इस भाषा का एक गौरवपूर्ण इतिहास है। सहित्य में इसका समृद्ध योगदान रहा है। इसी दल के गोपाल शेट्टी ने देश में दष्टिहीनों की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्हें प्रतिमाह 25 हजार रुपए पेंशन का भुगतान करने की मांग की। बीजू जनता दल के बी महताब ने कोलंगा जाति को ओड़ीशा में अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की जोरदार वकालत की। राज्य सरकार ने काफी पहले केंद्र सरकार को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में यह जाति अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल है।
राजद से निष्कासित राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार के मोकामा और मुजफ्फरपुर में भारत वैगन लिमिटेड के कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन दोनों कारखानों को रेलवे ने अधिग्रहित कर लिया है। लेकिन उनके कर्मचारियों को वेतन की समीक्षा नहीं की गई है। उन्होंने मधेपुरा के स्लीपर कारखाने को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की और कहा कि यह कारखाना बन कर तैयार है। लेकिन पता नहीं किन कारणों से उसका उद्घाटन नहीं हो रहा है।
भाजपा के राहुल कासवान ने राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर लंबे समय से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर जनता को हो रही कठिनाइयों का मुद्दा उठाते हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने और तब तक टोल टैक्स वसूली को रोकने की मांग की। भाजपा के ही सतीश चंद्र दुबे ने गोरखपुर मुजफ्फरपुर वाया बेतिया नरकटियागंज रेल लाइन के दोहरीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण से लाखों लोगों को फायदा होगा। इसी दल के प्रह्लाद पटेल ने मधेपुरा में पिछले 96 दिन से नौ नौजवानों के शवों के पड़े रहने का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। कांग्रेस के केसी बेणुगोपाल ने चेन्नई के बाढ़ और बारिश से प्रभावित रहने के दौरान निजी विमान कंपनियों द्वारा मनमाना किराया वसूलने का आरोप लगाया।
वहीं राज्यसभा में आज कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने सड़कों पर सम और विषम संख्या के आधार पर कारों को उतारने के संबंध में दिल्ली सरकार के निर्णय को तुगलकी फैसला बताया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को दुरुस्त किए बिना यह कदम नहीं उठाया जाना चाहिए। हालांकि सरकार और कांग्रेस सहित कई सदस्यों ने राजधानी में वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए इसे नियंत्रित करने की आवश्यकता पर सहमति जताई। शून्यकाल में तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने तय किया है कि अब एक दिन सड़कों पर नंबर प्लेट पर अंतिम संख्या के सम और अगले दिन विषम होने पर ही कार चला करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली जब अभी भीड़ को संभालने की स्थिति में नहीं है तो आगे स्थिति और बदतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को दुरुस्त किए बिना यह कदम उठाना एक तुगलकी फैसला साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि इस व्यवस्था में मरीज अस्पताल से पहुंचेंगे। बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे। बाहर के लोग कैसे दिल्ली में आ पाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांगे्रस सरकार के जाने के बाद से सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की स्थिति बहुत बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में इस तरह के कदम की व्यावहारिक समस्या को देखते हुए उसे वापस लिया गया।
कांग्रेस के कर्ण सिंह ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या एक बड़ी समस्या है। इससे बच्चों समेत सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा निर्णय से कुछ व्यावहारिक दिक्कतें हो सकती हैं। किन्तु हम वायु प्रदूषण की अनदेखी नहीं कर सकते। इसी पार्टी के जयराम रमेश ने कहा कि वह तिवारी की बात से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था को लागू होकर उसका प्रभाव देखना चाहिए। उसको लागू हुए बिना ही उसका विरोध नहीं करना चाहिए।
मनोनीत केटीएस तुलसी ने कहा कि वह साइकिल से संसद आना चाहते हैं। किन्तु सरकार को उन्हें सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए ताकि वे सुरक्षित साइकिल चला सकें। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह निर्णय दिल्ली सरकार का है। उन्होंने कहा कि सभी लोग यह मानते हैं कि दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इसे कम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को फैसले नहीं उसकी व्यावहारिता को लेकर समस्याएं हैं। इस पर उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि लगभग पूरा सदन इस बात से सहमत है कि वायु प्रदूषण कम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के फैसले नहीं बल्कि उसकी व्यावहारिता को लेकर कुछ लोगों को चिंताएं हैं।