यूरिक एसिड जब बढ़ता है तो शुरुआत में दिखते हैं यह सात लक्षण

Sep 11, 2025, 04:12 PM
Photo Credit : ( Freepik )

सामान्य स्थिति में यूरिक एसिड खून में खुल जाता है और पेशाब के माध्यम से बाहर निकल जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

लेकिन शरीर में जब ज्यादा यूरिक एसिड बनने लगता है या फिर बाहर नहीं निकल पाता है तो इसे हाइपरयूरिसीमिया कहते हैं जो खतरनाक साबित हो सकती है।

Photo Credit : ( Pexels )

यहां हाई यूरिक एसिड के कुछ लक्षण बताए गए हैं जो शुरुआत में नजर आते हैं। इससे आप अलर्ट हो सकते हैं:

Photo Credit : ( Pexels )

1- जोड़ों में दर्द और सूजन

अक्सर अंगूठे, उंगलियों या घुटनों में अचानक और तेज दर्द होता है। जोड़ों में सूजन और दर्द के कारण चलना-फिरना मुश्किल हो सकता है।

Photo Credit : ( Pexels )

2- अचानक दर्द

यूरिक एसिड जब शरीर में बढ़ता है तो उसका दर्द अचानक शुरू होता है और दिन या हफ्तों तक रह सकता है। अक्सर रात में अचानक शुरू होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

3- जोड़ों का लाल होना और गर्मी महसूस होना

प्रभावित जोड़ लाल हो सकते हैं, साथ ही छूने पर गर्म महसूस हो सकते हैं। वहीं, सूजन के कारण आकार में बड़े दिख सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

4- किडनी स्टोन

यूरिक एसिड बढ़ने पर पीठ या निचले पेट में तेज और ऐंठन जैसा दर्द हो सकता है। कभी-कभी पेशाब में खून आना भी दिख सकता है। यह संकेत इस ओर इशारा करता है कि किडनी में यूरिक एसिड के क्रिस्टल जमा हो गए हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

5- थकान

बिना ज्यादा शारीरिक श्रम के भी असाधारण थकावट या अस्वस्थ महसूस होना भी यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण है।

Photo Credit : ( Pexels )

6- जोड़ों का न मुड़ पाना

यूरिक एसिड में जोड़ों पर इतना तेज दर्द होता है कि उन्हें मोड़ पाना या सीधा करना कठिन हो जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

7- बार-बार पेशाब आना

पेशाब करते समय जलन, दर्द या लगातार पेशाब आना भी यूरिक एसिड के बढ़ने का संकेत बताया गया है।

Photo Credit : ( Pexels )