AAP And Minorities Votes: दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने से खुश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि उनकी पार्टी सबके लिए काम करती है, किसी एक जाति, वर्ग या धर्म विशेष के लिए नहीं। उन्होंने कहा, “जब हम बिजली देते हैं तो सबको देते हैं, पानी देते हैं तो सबको देते हैं, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं तो सबके लिए कराते हैं और शिक्षा देने के लिए स्कूल खोलते हैं तो सभी धर्म के बच्चों को वहां प्रवेश देते हैं।”

कहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के क्षेत्र से बीजेपी सारे वार्ड हार गई

समाचार चैनल आज तक में एंकर अंजना ओमकश्यप के इस सवाल पर कि “क्या आम आदमी पार्टी से मुस्लिम वोट बैंक छिटक रहा है?” राघव चड्ढा ने कहा, “हम ऐसे 90 सीट गिना सकते हैं, जहां अल्पसंख्यकों का बेशुमार वोट आम आदमी पार्टी को मिला है। हम सबके लिए काम करते हैं। केवल कुछ पार्टियां हैं, जो धर्म के चश्मे से वोटों को देखती हैं।” उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने काम करने वालों को वोट दिया है, बदनाम करने वालों को वोट नहीं दिया है। कहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता जिस क्षेत्र से राजनीति करते हैं, जहां की राजनीति करते हैं, वहां से बीजेपी सारे वार्ड हार गई।

चड्ढा ने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव को राष्ट्रीय स्तर का बना दिया था। हमसे मुकाबला करने के लिए भाजपा सात से ज्यादा मुख्यमंत्री, 17 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री, 100 से ज्यादा सांसद, पार्टी का पूरा राष्ट्रीय संगठन, यहां तक कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स और तिहाड़ जेल में सजा काट रहे एक महाठग तक को भी अपना स्टार प्रचारक बनाकर ले आई लेकिन दिल्ली की जनता ने सबको दरकिनार कर दिया। यह जीत कट्टर ईमानदार आदमी की हुई। अरविंद केजरीवाल की हुई है और नकारात्मक राजनीति करने वाली भाजपा की सरकार को दिल्ली की जनता ने नकार दिया।

मेयर के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुमत आम आदमी पार्टी के पास, बहुमत से ज्यादा सीट आम आदमी पार्टी के पास तो क्या जनता के खिलाफ जाकर भाजपा अपना मेयर बनाएगी। उन्होंने चैनल से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी, जिसे दिल्ली की जनता ने चुना है, परमात्मा ने चुना है, मेयर तो उसी का बनेगा।