Delhi Liquor Sale: दिल्ली समेत पूरे देशभर में दिवाली पूरे धूमधाम से मनाई गई तो वहीं दिवाली के इस मौके पर दो दिन में दिल्ली वाले 35 लाख शराब की बोतल पी गए। अधिकारियों ने बताया कि दिवाली से पहले दो दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एक सामान्य दिन में औसत बिक्री लगभग 11 लाख से 12.5 लाख बोतलों की होती है, लेकिन दिवाली से पहले के दो दिनों यानी शनिवार को 15 लाख और रविवार को 20 लाख शराब की बोतलें बेची गईं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के आबकारी विभाग ने इस सप्ताह के अंत में 35 लाख शराब की बोतलों की बिक्री दर्ज की है।
बता दें, दिल्ली में मिलावटी शराब की अवैध बिक्री और अवैध बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीमों और दिल्ली पुलिस ने रेस्तरां, क्लब और बार पर कड़ी नजर रखी. पंजाबी बाग में ‘रफ़्तार’, राजौरी गार्डन में ‘ब्लिंक’ और अन्य जैसे रेस्तरां और बार में कई छापे मारे गए।
इसके अलावा, आबकारी विभाग ने मिलावटी शराब की अवैध तैयारी, भंडारण और बिक्री में शामिल एक रैकेट का भी भंडाफोड़ किया। मिलावटी और मिश्रित शराब की अवैध आपूर्ति के आरोप में तीन अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि औचक छापेमारी के दौरान 200 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गईं।
बता दें, दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 16 अक्टूबर को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इसकी जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट के माध्यम से दी थी। पिछले करीब ढाई महीनों से दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की है। कुछ दिन पहले ही मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को भगत सिंह बताया था।