Attack on Arvind Kejriwal: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने पानी फेंका। समर्थकों ने मौके पर ही आरोपी की पिटाई कर दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसका नाम अशोक झा है और वह खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर तैनात है। अब इस मामले पर सियासत देखने को भी मिल रही है। जहां एक तरफ आप बीजपी को जिम्मेदार ठहरा रही तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसको सियासी ड्रामा बता रही है। अब इस मामले पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण सिंह ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘केजरीवाल एक नंबर के फ्रॉड हैं और वह देश के झूठों के सरदार हैं। दिल्ली की जनता को एक तरीके से बहला-फुसलाकर उन्हें गद्दी मिल गई। दिल्ली को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। हम कहते हैं कि दिल्ली को देखना है तो कनॉट प्लेस मत देखिए, एयरपोर्ट वाले रोड को मत देखिए। एक बार सीलमपुर चले जाइए। एक बार किसी झुग्गी और झोपड़ी में चले जाइए। यमुना के किनारे चले जाओ। केजरीवाल ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। दिल्ली की जनता बहुत ज्यादा नाराज है और इसीलिए मेरा खुद का मानना है कि ये तरल पदार्थ फेंकने का नाटक वह खुद ही करवाते हैं।’
पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
आतिशी डमी मुख्यमंत्री- बृजभूषण सिंह
बृजभूषण सिंह ने आगे कहा, ‘यह सब इसीलिए करवाया जाता है ताकि सारे आरोप बीजेपी के ऊपर लगाओ। उन्होंने कहा कि आतिशी डमी मुख्यमंत्री हैं और केजरीवाल जो भी कहेंगे वो ही आतिशी करेंगी। यह पार्टी ही फ्रॉड के आधार पर खड़ी की गई है। अन्ना आंदोलन में घुसकर और फ्रॉड करके, दिल्ली की जनता को बहला-फुसलाकर आज वह सीएम बन रहे हैं, लेकिन हमें लगता है कि दिल्ली की जनता नाराज है और इसीलिए ड्रामा जितना ज्यादा होता है, इससे लगता है कि दिल्ली की जनता नाराज है। इस बात का अरविंद केजरीवाल को पता चल चुका है। हो सकता है कि इसके बाद कुछ और भी बड़ा ड्रामा हो।’
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई: AAP
अरविंद केजरीवाल ने हमले के बाद क्या कहा
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उन पर हुए हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया था और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस पर कार्रवाई की उम्मीद की थी, लेकिन इसके बजाय 30 नवंबर को मालवीय नगर में उनकी पदयात्रा के दौरान उन पर हमला किया गया। दिल्ली के पूर्व सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझ पर फेंका गया तरल पदार्थ हानिरहित था, लेकिन यह खतरनाक हो सकता था। पिछले 35 दिनों में मुझ पर यह तीसरा हमला है।’ उन्होंने अमित शाह पर यह संदेश देने का भी आरोप लगाया कि अपराधियों के बजाय शिकायतकर्ताओं को ही गिरफ्तारी का सामना करना पड़ेगा। केजरीवाल पर हुए हमले की पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…