Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले आप और बीजेपी के बीच में वाकयुद्ध तेज हो गया है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की जमकर आलोचना की, जिन्होंने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप सांसद हो कुछ तो शर्म करो।
मनोज तिवारी ने 9 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया। इसमें केजरीवाल को यह कहते हुए सुना गया, तो हम लोग बैठे थे कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा, उसने भी दारू पीकर ही संविधान लिखा होगा। मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया का ये मुस्कान भरा वीडियो मिला। जिसको सुनकर हर कोई ऐसे बहुरूपिये का असली रंग देख पायेगा। उनके इसी बयान पर मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘मनोज तिवारी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो। झूठ ट्वीट कर रहे हो। सस्ते trollers जैसा बर्ताव करना बंद करो। अपनी नहीं तो कम से कम सांसद पद की तो इज्जत करो।
राहुल और प्रियंका गांधी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बना दिया
मनीष सिसोदिया के बयान पर भड़के मनोज तिवारी
मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी भड़क गए। उन्होंने फिर एक ट्वीट कर कहा, ‘मनीष सिसोदिया बहस में मर्यादा रखनी चाहिए। आप इतने तमतमा गए की मुझे बेशर्म बोल दिया। खैर आपके जो भी संस्कार हों। पर हां, पटपड़गंज की जनता के सवालों से बचने के लिए आप कहीं और भाग सकते हैं, मगर हम आपको यहां भागने नहीं देंगे।’
मनोज तिवारी ने आगे कहा, ‘आपके इस वीडियो में जो कहा गया है मैं वही लोगों को बता रहा हूं और आपसे भी पूछ रहा हूं । वैसे तो राहुल गांधी भी बतायेंगे परन्तु आपके नेता के अनुसार अगर कांग्रेस के लोगों ने शराब पीके कांग्रेस का संविधान लिखा तो इसका अर्थ अरविंद केजरीवाल ये कैसे लगा सकते हैं, कि जिसने भी संविधान लिखा वो शराब पी के लिखा। जिसने भी संविधान लिखा का अर्थ क्या है। ये कहने की हिम्मत कैसे कह सकते हैं अरविंद केजरीवाल।’ ‘AAP जीत गई तब भी CM नहीं बन सकते अरविंद केजरीवाल’, संदीप दीक्षित ने क्यों किया ये बड़ा दावा पढ़ें पूरी खबर…