दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी बिहार चुनाव में प्रचार करने के लिए पहुंच गई हैं। रेखा गुप्ता ने पटना पहुंचते ही महागठबंधन पर बड़ा हमला किया है। रेखा गुप्ता ने महागठबंधन को ठगों की दुकान करार दिया।

रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ये महा’ठग’बंधन है, ठगों की दुकान है। जो चारा खा गए, वो दाना डालकर सोच रहे हैं कि जनता इस दाने के झांसे में आ जाएगी। ऐसा नहीं होने वाला है।”

बुधवार को राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर रेखा गुप्ता ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें जो सिखाया जाता है, वो तोते की तरफ उसे आकर बोल देते हैं। उन्हें नहीं मालूम कि वो क्या कह रहे हैं।

‘राहुल के बयान पर कमेंट करते हुए शर्म आती है’

रेखा गुप्ता ने कहा, “राहुल गांधी, जिसे जलेबी कहां बनती है, कैसे बनती है पता नहीं, जिसे आलू कहांं होता है पता नहीं, जब वो बातें भारत में करता है, बिहार में खड़े होकर करता है तो मुझे हंंसी आती है कि उसको जो पाठ पढ़ाया जाता है, जो सिखाया जाता है, तोते के जैसे आकर बोल दीजिए, उसे मालूम नहीं कि वो क्या कह रहा है, किसके लिए कह रहा है। ऐसे व्यक्ति के किसी भी व्यक्तव्य पर कमेंट करते हुए मुझे शर्म आती है।”

यहां पढ़िए रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर क्या बोल गए राहुल गांधी

बिहार में आज दिग्गजों की रैलियां

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी जेपी नड्डा बिहार में कई जनसभाएं करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर और सारण जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अपने-अपने गठबंधनों के लिए रैलियां करेंगे।

राहुल गांधी नालंदा और शेखपुरा जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि अमित शाह की लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना में चार चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं। जेपी नड्डा बक्सर और पटना जिलों में रैलियों करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: लालू प्रसाद यादव के गांव में कैसा है माहौल?