दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आज राजधानी में कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) और टीकाकरण अभियान को लेकर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के लोगों को वैक्सीन देने के लिए पूरा इंतजाम कर लिया है। दिल्ली में शुरुआत में 51 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा जो सरकार की प्राथमिकता में आते हैं।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल हमारे पास 74 लाख डोज को स्टोर करने की क्षमता है। एक हफ्ते में इसे एक करोड़ से ऊपर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक श्रेणी के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी जिसके लिए उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण के लिए स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 किस्म के लोगों को सबसे पहले वैक्सीन देने की लिस्ट बनाई है। इसमें सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी, दूसरे में फ्रंटलाइन वर्कर्स को और तीसरे में वो लोग जिसकी आयु 50 से ज़्यादा है, अगर 50 साल से कम है तो उन्हें दी जाएगी जिन्हें किसी किस्म की बीमारी है जो उनके लिए कोरोना का जोखिम बढ़ा देती है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। संक्रमण दर 1% से भी कम हो गई है। रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को वैक्सीन देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
केजरीवाल ने बताया कि हर प्राथमिक श्रेणी में व्यक्ति को दो डोज दिए जाएंगे। कुल एक करोड़ 20 लाख डोज की टीकाकरण के पहले चरण में जरूरत होगी। जिन्हें वैक्सीन दी जाएगी उन सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। दिल्ली सरकार उन्हें समय-समय पर सूचित करेगी। जितनी भी लोकेशन और वर्कर्स की जरूरत पड़ेगी, उन्हें चिन्हित किया गया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को वैक्सीन के कारण साइड इफ़ेक्ट होते हैं तो उसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
बता दें कि बुधवार देर रात तक दिल्ली में हजार से कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। अच्छी बात ये है कि राजधानी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम रहा।

