Delhi Air Pollution News: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख‍िया और द‍िल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 4 नवंबर को कहा कि प्रदूषण (Air Pollution) और पराली सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे उत्तर भारत की है। हमें आरोप-प्रत्यारोप की जगह जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पंजाब में पराली जलाए जाने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। इसपर बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।

बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल की नीयत में ही प्रदूषण है। पात्रा ने कहा कि हम दिल्ली के श्रम मंत्रालय द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कुकृत्य को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

अरव‍िंंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ऐलान क‍िया क‍ि दिल्ली में 5 नवंबर से सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि बच्चों को कोई तकलीफ हो। केजरीवाल ने और क्‍या कहा, देखें वीड‍ियो:

बीजेपी के संबित पात्रा ने भी एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अरव‍िंंद केजरीवाल और आप पर हमला बोला। पात्रा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की नीयत में ही प्रदूषण है। इसी कारण से आज दिल्ली भ्रष्टाचार के प्रदूषण से मारी हुई है। कुछ दिन पहले दिल्ली में एक्साइज प्रदूषण हुआ था। इसके बाद सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग से ‘आम आदमी पार्टी’ ने ठगी की।”

दिल्ली सरकार ने किया फ्रॉड: बीजेपी

संबित पात्रा ने आगे कहा, “केजरीवाल सरकार के दौरान फर्जीवाड़ा कर 2018 से 2021 के बीच में करीब 10 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिसमें करीब 2 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और इनके नाम पर पैसा उठाया जा रहा है। यहां 65000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के पास सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर था और ऐसे फ्रॉड हुआ है। करीब चार हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का पता एक ही था। केवल इसी प्रथम दृष्टया जांच से पता चलता है कि 2 लाख से अधिक फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। इसलिए इस भ्रष्टाचार के कुकृत्य को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।” पात्रा ने क्‍या कहा, सुनें:

केजरीवाल को केवल चुनाव की चिंता: मनोज तिवारी

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति अपने प्रदेश को प्रदूषण में घुटता छोड़ सकता है। बस 2 घंटे के ​लिए प्रेस वार्ता करने के लिए आता है। वह दिल्ली की चिंता नहीं कर रहे हैं, वह बस चुनावी दौरे पर हैं। अरविंद केजरीवाल समाधान नहीं तारीख देते हैं। यमुना जी का प्रदूषण तारीख, दिल्ली का प्रदूषण तारीख, पराली का प्रदूषण तारीख, आज भी तारीख दी है। केजरीवाल को अब कोई तारीख नहीं देनी चाहिए। केजरीवाल का संज्ञान दिल्ली की जनता को लेना चाहिए।”

सोशल मीड‍िया पर भी बीजेपी के नेता प्रदूषण के बहाने अरव‍िंंद केजरीवाल पर न‍िशाना साध रहे हैं। ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य सिंध‍िया ने केजरीवाल के पुराने बयानों का वीड‍ियो शेयर कर उन पर न‍िशाना साधा।

बीजेपी से जुड़े और पेशे से वकील शशांक शेखर झा ने प्रदूषण के मामले पर अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ते वायु प्रदूषण को रोकने के उपायों की मांग वाली याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख तय की है। याचिका दायर करने वाले वकील शशांक शेखर झा ने पीठ को बताया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं।