राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) को मंगलवार को जान से मारने की धमकी (Death threat) मिली। शरद पवार के सिल्वर ओक (Silver Oak) स्थित उनके आवास पर एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मरने की बात कही। फोन करने वाले ने शरद पवार को गोली मारने की धमकी दी।

Mumbai Police ने दर्ज किया केस

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने कहा, “एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के सिल्वर ओक स्थित आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294,506(2) के तहत मामला दर्ज (Case registered) किया है और आगे की जांच शुरू की गई है।

धमकी देने वाला बिहार का शख्स

फोन करने वाले व्यक्ति ने हिंदी में धमकी दी। पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले की पहचान हो गई है और वह बिहार (Bihar) का रहने वाला है। इससे पहले भी इसी शख्स ने शरद पवार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। तब पहले भी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया था। वहीं अब फिर पुलिस जल्द ही उसे हिरासत में लेने वाली है। आईपीसी (IPC) की धारा 294, 506(2) के तहत पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया है।

राहुल गांधी को भी मिली थी धमकी

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 28 नवंबर को मध्य प्रदेश के खालसा कॉलेज में भाषण देने वाले थे। लेकिन इसी जगह पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी उन्हें एक लेटर के माध्यम से मिली थी। लेटर इंदौर की एक दुकान पर मिला है। इस धमकी भरे लेटर के लिफाफे पर रतलाम से भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा हुआ था। इस पत्र में कमलनाथ को भी धमकी दी गई थी।

वहीं इसके बाद बीजेपी विधायक चेतन कश्यप (BJP MLA Chetan Kashyap) ने एक बयान जारी कर कहा है कि ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना देना नहीं है और यह उन्हें बदनाम करने षड्यंत्र है। उन्होंने बताया था कि वह मुंबई प्रवास पर हैं। वहीं धमकी भरा पत्र मिलते ही विधायक ने तुरंत रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से बात की। बीजेपी विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।