उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना के केसों के नियंत्रण में होने पर भी अफसरों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने राज्य के छह शहरों में खास तौर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। कहा कि हर जिले में कोरोना अस्पताल बनाया जाए। हालांकि देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रदेश में संक्रमण दर कम, संक्रमित मरीजों की संख्या भी सामान्य

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति और उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, यहां न केवल संक्रमण की दर कम है, बल्कि जो संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उनकी स्थिति भी सामान्य है।

विशेषज्ञों ने कहा कि घबड़ाने नहीं सतर्क रहने की जरूरत

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्थिति घबड़ाने की नहीं सतर्क और सावधान रहने की है। योगी ने कहा, ‘‘इस वक्त उत्तर प्रदेश में कोविड के 1,791 मरीज उपचाराधीन हैं और अप्रैल माह में अब तक संक्रमण की दर 0.65% रही है। मगर पिछले अनुभवों को देखते हुए यह जरूरी होगा कि हम हर स्तर पर सतर्क रहें।’’

सभी को सचेत रहने की सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और मेरठ जनपद में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है। लिहाजा राज्य में बीमारी के गंभीर खतरे की आशंका कम है। सभी को कोविड प्रोटोकोल का पालन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सलाह दी कि गंभीर रोग से ग्रस्त लोग और बुजुर्ग भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आने-जाने से बचें। अस्पतालों में मास्क जरूर लगाएं।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में अगले 10-12 दिनों तक केस बढ़ते रह सकते हैं, जिसके बाद इसमें कमी आएगी। यह भी कहा जा रहा है कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि एसबीबी.1.16 की वजह से हो रही है जो कि ओमीक्रोन का एक उपस्वरूप है।