Coronavirus Covid-19 Tracker India HIGHLIGHTS: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के एक और मंत्री को कोरोना हो गया है। शुक्रवार को मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि उनके COVID19 Antigen Test की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी बीच, जानी-मानी सिंगर और पद्म भूषण से सम्मानित शादरा सिन्हा ने भी फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्हें भी कोरोना हो गया है। वहीं, NCP चीफ शरद पवार के बारामती स्थित बंगले में चार घरेलू सहायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहां के जिला स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, फिलहाल पवार के परिवार का कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है।

कोरोना वायरस के फैलाव के मद्देनजर हरियाणा में अब हर शनिवार और इतवार सभी दफ्तर और दुकानें बंद रहेंगी। यह जानकारी शुक्रवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया- सभी दफ्तर और दुकानें हर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। हालांकि, जरूरी चीज-सामान वाली दुकानें इस दौरान खुलेंगी।

वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कोविड-19 से संक्रमितों मरीजों के संपर्क में आने वालों की पहचान करने और बुजुर्गों में संक्रमण के मामलों को सामने लाने के तेज प्रयासों के परिणामस्वरुप कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर पांच प्रतिशत से कम होकर 3.3 प्रतिशत हो गई है। जिलाधिकारी विपिन इटानकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों को बाहर आकर जांच कराने और उपचार कराने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए “आगे आइए नांदेड़कर” नामक एक अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान कई बुजुर्ग नागरिकों की जांच की गई और उनके घरों पर ही उन्हें उचित उपचार मुहैया कराया गया।

बता दें कि शुक्रवार को कोरोना पर देश का रिकवरी रेट 74 फीसदी से अधिक हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 हो गई है। 33 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है। मरीजों के ठीक होने की दर 17 जून को 52.8 प्रतिशत थी जो 16 जुलाई को बढ़कर 63.24 प्रतिशत हो गई थी। आज की तारीख में यह दर 74.30 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 90.10 प्रतिशत है जो कि सर्वाधिक है। दिल्ली के बाद तमिलनाडु में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.50 प्रतिशत, गुजरात में 79.40 प्रतिशत, तेलंगाना में 77.40 प्रतिशत, राजस्थान में 76.80 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 76.50 प्रतिशत, बिहार में 76.30 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 75.80 प्रतिशत है।

Live Blog

05:50 (IST)22 Aug 2020
दिल्ली के होटलों को कोविड-19 के विरूद्ध ई-वॉलेट और भीड़ नियंत्रण के लिए कहा गया

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को शहर में होटलों को खोलने के मद्देनजर निर्देश जारी किए हैं कि वे कोविड-19 के खिलाफ विभिन्न जरूरी कदम उठाएं। इसके लिए ई-वॉलेट के इस्तेमाल के साथ ही, शौचालयों की व्यापक सफाई और परिसरों में भीड़ नियंत्रण की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा खाने वाले स्थानों में सामाजिक दूरी समेत एलिवेटर और एस्किलेटर पर लोगों की संख्या के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं।

04:47 (IST)22 Aug 2020
श्रीपद नाईक मौत के मुंह से लौटे हैं: गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ‘‘मौत के मुंह से लौटे हैं’’। राणे ने कहा कि नाईक एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं तथा प्लाजा थैरेपी के बाद उनकी हालत ठीक है। नाईक के संक्रमित होने के बाद से आयुष मंत्रालय द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उपायों के प्रभाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं तथा आलोचना हो रही है। राणे ने उन आलोचनाओं को सिरे से खारिज कर दिया।

03:38 (IST)22 Aug 2020
मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 353 मौतें इंदौर में हुई है

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी, नीमच, सागर, शिवपुरी, झाबुआ, सतना एवं छिंदवाड़ा में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 353 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 255, उज्जैन में 76, सागर में 44, जबलपुर में 59, ग्वालियर में 28, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 और खरगोन में 24 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।’’

00:48 (IST)22 Aug 2020
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, 190 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 190 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,729 हो गई। वहीं इस महामारी की वजह से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 24 हो गई। राज्य में 13 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 180 मामले सामने आए थे।

22:42 (IST)21 Aug 2020
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1250 नए मामले, 13 मरीजों की मौत

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,58,604 हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां अब तक संक्रमण से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आए थे जबकि 22 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में 23 जून को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आए थे।

22:26 (IST)21 Aug 2020
बिहार में कोरोना से 14 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 1,17,671 हुयी

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 14 और लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या शुक्रवार को 588 हो गयी वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढकर 1,17,671 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से सारण में छह, बेगूसराय में चार, गया में दो तथा खगडिया एवं मधुबनी जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बिहार में अब तक पटना में 116, गया में 42, भागलपुर में 41, मुंगेर एवं रोहतास में 28—28, नालंदा में 25, पूर्वी चंपारण में 23, मुजफ्फरपुर, सारण एवं वैशाली में 22—22, भोजपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा में 15, पश्चिम चंपारण एवं समस्तीपुर में 15—15, सिवान में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार में बृहस्पतिवार शाम चार बजे से शुक्रवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,461 नए मामले सामने आए।

22:20 (IST)21 Aug 2020
मप्र में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,147 नए मामले

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,147 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 50,640 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,185 हो गई है। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी, नीमच, सागर, शिवपुरी, झाबुआ, सतना एवं छिंदवाड़ा में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

22:18 (IST)21 Aug 2020
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई दूरदर्शन से

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विद्यालयों के खुलने से पहले तक सत्र नियमित करने के उद्देश्य से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दूरदर्शन का सहारा लेने का निर्णय किया है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को भेजे गए पत्र के मुताबिक, प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 को नियमित रखने के लिए एक जुलाई, 2020 से कक्षा 10 और 12 के पाठ्यक्रमों पर शैक्षणिक वीडियो बनाकर स्वयंप्रभा चैनल-22 पर प्रसारित कराए जा रहे हैं। हालांकि स्वयंप्रभा चैनल के डीटीएच, डिश टीवी और जियो टीवी ऐप पर ही उपलब्ध होने के कारण प्रदेश के दूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को शैक्षणिक वीडियो का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं- 10 और 12 का आनलाइन पठन पाठन दूरदर्शन पर कराने का निर्णय किया गया है।

22:15 (IST)21 Aug 2020
बंगाल में एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए : बुलेटिन

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 बीमारी से 3,082 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 76.89 प्रतिशत हो गयी और अब तक कुल 1,01,871 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 3,245 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,32,364 हो गयी। नए मामलों की यह संख्या किसी एक दिन का उच्चतम स्तर है।

22:07 (IST)21 Aug 2020
पंजाब में कोरोना वायरस से 34 और लोगों की मौत

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 34 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 991 पहुंच गई है। एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को इस महामारी के 1,513 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 39,327 हो गई है। इसके अनुसार मौत के नये मामलों में से आठ मरीजों की मौत लुधियाना, पटियाला और जालंधर से पांच-पांच, कपूरथला से चार, अमृतसर से तीन, मोगा से दो और बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मोहाली, मनसा और गुरदासपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

21:56 (IST)21 Aug 2020
हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,203 नये मामले सामने आये

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,203 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 52,129 हो गई है जबकि इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 585 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के नियमित बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से पानीपत में 132, फरीदाबाद में 127, गुरूग्राम में 120, रेवाड़ी में 111, अंबाला में 98, कुरूक्षेत्र में 63, यमुनानगर में 58, महेन्द्रगढ़ में 58, करनाल में 73 मामले सामने आये है। इसके अनुसार कुरूक्षेत्र में दो लोगों, जबकि भिवानी, पलवल, करनाल, पानीपत और फरीदाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत इस महामारी से हुई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस समय 8,131 मरीजों का इलाज चल रहा है और 43,413 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

21:31 (IST)21 Aug 2020
गुजरात में कोरोना वायरस के 1,204 नए मामले

गुजरात में शुक्रवार को पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 1,200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक दिन में 1,204 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल 84,466 मामले हो गए हैं। राज्य में कोविड-19 के कारण और 14 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,869 हो गई। दूसरी ओर, बृहस्पतिवार शाम से 1,324 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस बीच, कोविड-19 का पता लगाने के लिए 24 घंटे के भीतर 72,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई। अहमदाबाद में 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 179 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को यहां संक्रमण के कुल 29,841 मामले हो गए। इनमें से 156 मामले अहमदाबाद शहर से हैं जबकि 23 मामले जिले के अन्य हिस्सों से हैं।

21:25 (IST)21 Aug 2020
कोविड-19 के 46 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,336 हुई

सिक्किम में कोविड-19 के 46 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस हिमालयी राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,336 हो गई। महानिदेशक सह सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि सभी 46 नए मामले पूर्वी सिक्किम जिले से है। मौजूदा समय में राज्य में 499 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 834 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। भूटिया ने बताया कि जिलावार मामलों के अनुसार पूर्वी सिक्किम में सबसे ज्यादा 832 मामले, जबकि इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 461 और पश्चिमी सिक्किम में 42 और उत्तरी सिक्किम में एक मामला है।

21:00 (IST)21 Aug 2020
न्यायायल ने मुंबई के तीन जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व पर प्रार्थना की अनुमति दी

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के बारे में बने दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश के साथ मुंबई के तीन जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व पर श्रृद्धालुओं को दो दिन प्रार्थना की अनुमति प्रदान की। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की तीन सदस्यीय पीठ ने मुंबई में तीन जैन मंदिरों में प्रार्थना की अनुमति देने के साथ ही स्पष्ट किया कि ‘गणपति महोत्सव’ के लिये अनुमति देने का निर्णय महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मामला दर मामला के आधार पर करेगा। पीठ ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में आने वाले गणपति महोत्सव का मामला एकदम भिन्न है और इसे नियंत्रित करना मुश्किल होगा और हम इस स्थिति को समझते हैं लेकिन इस मामले में स्थिति भिन्न है।’’

20:55 (IST)21 Aug 2020
दिल्ली में परीक्षण के आधार पर सोमवार से साप्ताहिक बाजार खोले जाने की अनुमति

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को 24-30 अगस्त के लिए परीक्षण के आधार पर साप्ताहिक बाजार खोले जाने की अनुमति दी। साथ ही विभागों को सामाजिक दूरी के नियमों समेत कोविड-19 रोकथाम संबंधी उपायों को सख्ती से लागू किए जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव विजय देव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निषिद्ध क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजारों को अनुमति नहीं दी जाएगी। डीडीएमए की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष देव ने आदेश में कहा, '' दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में परीक्षण के आधार पर एक सप्ताह के लिए 24 अगस्त से 30 अगस्त तक सभी तीन नगर निगम/ नयी दिल्ली नगर निगम/दिल्ली छावनी बोर्ड में प्रत्येक जोन में प्रतिदिन एक साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति रहेगी।''

20:53 (IST)21 Aug 2020
महाराष्ट्र में 14,161 नए #COVID19 मामले

आज महाराष्ट्र में 14,161 नए #COVID19 मामले, 11,749 रिकवरी और 339 मौतें दर्ज की गई। राज्य में COVID मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई, जिसमें 4,70,873 रिकवर मामले, 1,64,562 सक्रिय मामले और 21,698 मौतें शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र

20:15 (IST)21 Aug 2020
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,983 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,983 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 54,182 हो गई। वहीं, राज्य में 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 203 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि कम से कम 1,777 लोग संपर्क में आने से संक्रमण की चपेट में आए जबकि 109 मरीजों के संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल सका। नए मामलों में से 35 स्वास्थ्यकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को 1,419 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुटटी दे दी गई। अब तक 35,247 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 18,673 मरीज उपचाराधीन हैं।

20:14 (IST)21 Aug 2020
कोरोना के बीच गणेश चतुर्थी कल, आज खरीदारी को मुंबई के दादर में ऐसी भीड़
20:09 (IST)21 Aug 2020
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 9,544 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,544 नए मामले सामने आए जिसके बाद शुक्रवार को कोविड-19 के कुल मामले तीन लाख 34 हजार हो गए। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड-19 अस्पतालों की संख्या 138 से बढ़ाकर 287 करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को नवीनतम स्थिति की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वायरस से संक्रमित रोगियों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक स्वास्थ्यसेवा कर्मियों की भर्ती करें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 91 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3,092 हो गई। राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 0.92 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 72 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 8,827 मरीज ठीक हुए।

19:54 (IST)21 Aug 2020
पश्चिमी रेलवे ने तीन गणपति विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया

गणेश उत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिमी रेलवे ने तीन गणपति विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इस फैसले से कोंकण से जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इनमें से एक ट्रेन अहमदाबाद और सावंतवाडी रोड के बीच तथा एक ट्रेन वडोदरा और रत्नागिरी के बीच विशेष किराए पर चलायी जाएगी। इन तीनों विशेष ट्रेनों का पालघर स्टेशन पर एक अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का फैसला किया गया है।

कोरोना से बचाव में CSIR (वैज्ञानिक एवं अनुसंधान परिषद) ने एक दवा विकसित की है, जिसके तीसरे चरण के ट्रायल बेहद उत्साहजनक बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल सीएसआईआर ने परीक्षण के नतीजे वैज्ञानिक दवा नियामक को सौंपने की तैयारी कर ली है। यदि नियामक की मंजूरी मिल जाती है तो यह दवा कोरोना के खिलाफ दवाई और टीके दोनों तरह का बचाव करने में इस्तेमाल हो सकती है।

19:30 (IST)21 Aug 2020
24 अगस्त को केरल विधानसभा का एक दिवसीय सत्र

कोरोना वायरस महामारी के बीच वित्त विधेयक पारित कराने के लिये 24 अगस्त को केरल विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संक्षिप्त सत्र में विपक्षी यूडीएफ, एलडीएफ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये नोटिस देगा, जिस पर पांच घंटे चर्चा की जाएगी। 28 मई को मीडिया कारोबारी और दिग्गज समाजवादी नेता एम पी वीरेन्द्र कुमार (83) के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उप चुनाव भी सोमवार को होगा।

19:28 (IST)21 Aug 2020
BMC ने पृथक-वास संबंधी दिशा-निर्देशों में संशोधन किया

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पृथक-वास संबंधी दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है और मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयास के तहत इस सप्ताह से 50 साल से अधिक उम्र के सभी कोविड-19 रोगियों के लिए संस्थागत पृथक-वास अनिवार्य कर दिया गया है।

संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार 50 साल से अधिक उम्र के सभी कोविड-19 रोगियों को कोविड-19 देखरेख केंद्रों में रखा जाना चाहिए, चाहे उन्हें बीमारी के लक्षण हों या नहीं या फिर उन्हें पहले से कोई बीमारी हो या नहीं।

बीएमसी ने संशोधित दिशा-निर्देशों में कहा है कि ऐसे रोगियों को गृह-पृथक-वास में नहीं रखा जाना चाहिए। नगर निकाय के अनुसार, यह निर्णय महानगर में कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से लिया गया है। एक विश्लेषण के अनुसार, 50 से 60 साल तक की उम्र के मरीजों में मृत्यु दर काफी अधिक है।

19:26 (IST)21 Aug 2020
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 654 नए मामले सामने आए, 15 मरीजों की मौत

जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 654 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 31,371 हो गयी। इस बीच 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 593 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 654 नए मामलों में 540 कश्मीर से हैं जबकि 114 मामले जम्मू क्षेत्र से हैं। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 206 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि कि यहां अभी 6,973 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 23,805 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार घाटी में अब तक इस बीमारी से 552 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि जम्मू क्षेत्र में 41 मरीजों की मौत हो चुकी है।

19:15 (IST)21 Aug 2020
24 घंटे में कोरोना के 68,898 नए मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 989 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29,05,824 हो गई है। इनमें से 6,92,028 एक्टिव केस हैं और 21,58,947 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 54,849 की मौत हुई है। पांच सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

18:17 (IST)21 Aug 2020
महामारी के बीच चुनाव: मतदाताओं को मिलेंगे दस्ताने, मतदान केंद्रों पर होंगे थर्मल स्कैनर

कोरोना वायरस महामारी के दौरान चुनाव कराने को लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी व्यापक दिशानिर्देशों के अनुसार ईवीएम का बटन दबाने के लिये मतदाताओं को दस्ताने दिये जाएंगे और पृथकवास केंद्रों में रह रहे कोविड-19 मरीजों को मतदान के दिन आखिरी घंटों में मतदान करने दिया जाएगा। संभावना है कि दस्ताने एकल इस्तेमाल वाले होंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा कि “निषिद्ध क्षेत्र” के तौर पर अधिसूचित इलाकों में रह रहे मतदाताओं के लिये अलग दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे। आयोग ने मतदान केंद्रों के अनिवार्य सेनिटाइजेशन की अनुशंसा की है। बेहतर होगा कि यह चुनाव से एक दिन पहले हो। आयोग ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर रखे जाएंगे। निर्वाचनकर्मी या पराचिकित्सा कर्मी मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर मतदाताओं के तापमान की जांच करेंगे।

17:44 (IST)21 Aug 2020
मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले

मेघालय में पांच सुरक्षाकर्मियों सहित 55 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही शुक्रवार को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,716 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से पूर्वी खासी हिल्स में 31, पश्चिमी खासी जिले से 17, पश्चिमी गारो हिल्स में तीन,पूर्वी गारो में दो, रि-भोई और पश्चिमी जयंतिया हिल्स में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने कहा, '' नए मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान और भारतीय वायुसेना के दो कर्मी भी शामिल हैं।'' निदेशक के मुताबिक, 14 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 744 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक छह मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

17:02 (IST)21 Aug 2020
कोविड-19 के खिलाफ 11 प्रतिशत पाकिस्तानियों में प्रतिरक्षा विकसित : अध्ययन

पाकिस्तान में 6,219 लोगों की जान लेने और 2,91,588 लोगों को संक्रमित करने वाले कोरोना वायरस के खिलाफ लगभग 11 प्रतिशत पाकिस्तानियों में प्रतिरोधी क्षमता विकसित हुई है। मीडिया में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इस साल जुलाई में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अकादमी ने आगा खान विश्वविद्यालय समेत कई सहयोगियों के साथ मिलकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से 25 शहरों में “नेशनल सिरोप्रीवेलेंस स्टडी” की। इस अध्ययन के आंकड़ों का अब खुलासा किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि यह डब्ल्यूएचओ के ‘यूनिटी’ अध्ययन का हिस्सा है जो एक साथ 25 अन्य देशों में भी संचालित किया जा रहा है। डान अखबार की खबर के मुताबिक सिरोप्रीवेलेंस अध्ययन यह पता लगाने के उद्देश्य से किया जाता है कि वायरस के खिलाफ कितने प्रतिशत आबादी में रक्षात्मक प्रतिरोध क्षमता (एंटीबॉडी) विकसित हुई हैं।

16:36 (IST)21 Aug 2020
त्रिपुरा में कोविड-19 के 256 नये मामले सामने आए

त्रिपुरा में शुक्रवार को कोविड-19 के 256 नये मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,109 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान चार मरीजों की मौत हो गई। सभी मरीज राज्य के विभिन्न हिस्सों के निवासी थे। राज्य में अब तक इस संक्रमण से कुल 69 लोगों की जान जा चुकी है स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नये मामले आने के साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,371 हो गई है जबकि 5,651 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी के मुताबिक, 18 कोरोना मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अब तक 2,33,716 नमूनों की जांच की गई है।

16:24 (IST)21 Aug 2020
भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत

भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर शुक्रवार को 74 प्रतिशत से अधिक हो गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में 62,282 मरीज ठीक हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। मंत्रालय के अनुसार, इन्हें मिला कर अब तक कोविड-19 के 21.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से होने वाली मौत की दर घटकर 1.89 रह गई है। अब तक देश में कुल 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह संख्या वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या से 14,66,918 अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 हो गई है तथा 33 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है।

16:11 (IST)21 Aug 2020
देश में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर बढ़ी

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राहत की खबर ये आयी है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर बढ़कर 30 दिन हो गई है। पहले यह दर 24 दिन थी। बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर बढ़ने का मतलब है कि देश में कोरोना का ग्रोथ रेट भी कम हुआ है।

16:07 (IST)21 Aug 2020
18 हजार फेक एन-95 मास्क के साथ आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक 36 वर्षीय व्यक्ति को 18 हजार फर्जी एन95 मास्क के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी को 24 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

15:27 (IST)21 Aug 2020
बिट्स, रांची ने बनायी कोरोना की बेहतर और सस्ती जांच किट

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डायग्नोस्टिक किट बनाने में सफलता हासिल की है, जिसकी मदद से ज्यादा बेहतर तरीके से कोरोना वायरस का पता लगाया जा सकेगा। बता दें कि यह किट Aptamer तकनीक पर आधारित है, जिससे ज्यादा प्रभावी तरीके से मरीजों की जांच हो सकेगी। इतना ही नहीं यह किट काफी सस्ती भी पड़ेगी। विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

14:50 (IST)21 Aug 2020
झारखंड में कोरोना के 820 नए मामले, 879 हुए रिकवर

झारखंड में आज कोरोना के 820 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 13 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 27,341 हो गई है। राहत की बात ये है कि इस दौरान 879 मरीज रिकवर भी हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9505 है और कुल 17445 मरीज रिकवर हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से 291 मौत हुई हैं।

13:49 (IST)21 Aug 2020
देश में कोरोना से रिकवरी की दर में हुई सुधार

महाराष्ट्र में 14492 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई है। पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं। राज्य में 3197 नए केस के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 1,29,119 हो गई है। देश में कोरोना से रिकवरी की दर बढ़कर 73.91 फीसदी हो गई है। वहीं कुल मरीजों में से सिर्फ 0.28 फीसदी यानि कि 6,86,395 मरीज ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

13:47 (IST)21 Aug 2020
ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़कर 72 हजार के पार

ओडिशा में कोरोना के 2698 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 72178 हो गई है। इनमें से 48576 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 23699 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 390 मरीजों की मौत हुई है।

13:11 (IST)21 Aug 2020
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गणपति त्योहार की नहीं दी जा सकती इजाजत, बतायी वजह

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति त्योहार को सामूहिक रूप से मनाने की इजाजत नहीं दी है। कोर्ट ने कहा है कि भीड़ अनियंत्रित हो जाती है। बता दें कि देश में 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि इस बार लोग यह त्योहार सामूहिक रूप से नहीं मना पाएंगे।

12:58 (IST)21 Aug 2020
विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सभी मंत्रियों, विधायकों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

पंजाब विधानसभा का सत्र आगामी 28 अगस्त से शुरू हो रहा है। स्पीकर राना केपी सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए सभी मंत्रियों और विधायकों को कोरोना का टेस्ट कराना अनिवार्य होगा और निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

12:45 (IST)21 Aug 2020
देश में अब कोरोना से 21 लाख मरीज ठीक हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 21 लाख के पार चली गई है, जो कि राहत की बात है। हालांकि एक्टिव केस की संख्या अभी भी 6.9 लाख बनी हुई है। महाराष्ट्र के जालना जिले में 107 वर्ष की बुजुर्ग महिला और उनकी 78 वर्षीय बेटी ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है।

12:41 (IST)21 Aug 2020
कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर की कोरोना से मौत

कोलकाता पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर की रैंक के अधिकारी उदय शंकर बनर्जी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 54 वर्षीय पुलिस अधिकारी बीते करीब एक माह से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे। उदय शंकर समेत कोलकाता पुलिस के 9 पुलिस अधिकारी अब तक कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

12:27 (IST)21 Aug 2020
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में इस्तेमाल किए हुए सर्जिकल हैंड ग्लव्ज को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने नवी मुंबई में एक फर्म पर छापा मारकर सर्जिकल ग्लव्ज को धोकर फिर से बेचने का खुलासा किया है। दरअसल आरोप इस्तेमाल किए हुए सर्जिकल ग्लव्ज को धोकर फिर से बेच रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन टन सर्जिकल ग्लव्ज बरामद किए हैं।