लॉकडाउन में नौकरी चले जाने से परेशान 23 वर्षीय प्रवासी मजदूर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। मृतक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का निवासी था। यह घटना गुरूवार को रोहिणी के सेक्टर 23 में बेगमपुर के पास हुई। युवक का नाम अंकित था। वह अपनी बहन और जीजा के साथ बुद्ध विहार में किराए के मकान में रहता था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस के मुताबिक युवक कुछ साल पहले ही दिल्ली रोजी-रोटी कमाने आया था।
पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया, “हमें गुरूवार को दोपहर में इस घटना की सूचना मिली। मौके पर देखा कि एक डेडबॉडी पेड़ से लटक रही है। तुरंत लाश को कब्जे में लेकर उसे मॉर्चरी भेज दिया गया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई।”
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट….
परिवार ने पुलिस को बताया कि अंकित के पास पैसे नहीं बचे थे। पुलिस ने कहा कि परिवार ने उन्हें बताया कि वह बवाना में एक कारखाने में काम करता था, लेकिन हाल ही में लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी छूट गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, “अंकित किसी बीमारी का इलाज करवा रहा था और इसके कारण उदास भी था। हमने उनकी जेब में 2,000 रुपये का एक मेडिकल बिल भी पाया।”
पुलिस के मुताबिक अंकित सुबह में ही घर से निकल गया था और कहा था कि वो दवाई खरीदने जा रहा है। बाद में लोगों ने देखा कि उसकी बॉडी पेड़ से लटकी हुई है। तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को बुलाया। पुलिस ने बताया कि अंकित के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस को मामले में कुछ संदिग्ध भी नजर नहीं आ रहा है। पुलिस के मुताबिक अंकित ने आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य कारणों की वजह से ही आत्महत्या की होगी।
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए | इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए

