देश में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में फैल रहा है। वहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2334 हो गए हैं। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 160 तक पहुंच गया है। राज्य में सोमवार को ही कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि इनमें से 59 मामले अकेले मुंबई के हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कोरोना के 1510 मरीज हैं। वहीं तमिलनाडु में 1173 और राजस्थान में 897 मामले हैं।

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 हो गयी है। ये मरीज प्रदेश के 41 जिलों से हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने  बताया कि अब तक 47 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं। प्रसाद ने कहा, ”सबसे उत्साहवर्धक बात है यह कि पीलीभीत जनपद में दो मामले आए थे, एक पहले ही संक्रमण मुक्त होकर जा चुका था। आज दूसरा मरीज भी पूर्णतया संक्रमण मुक्त होकर जा चुका है। अब पीलीभीत जिले में कोविड-19 का एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।” उन्होंने कहा कि पीलीभीत जिले में शुरुआत में संक्रमण के मामले आएथे, लेकिन आज दूसरे मरीजे के संक्रमण मुक्त होने के बाद जिले में अब कोविड-19 का कोई मरीज नहीं है।

कोरोना हॉटस्पॉट पर दिल्ली सरकार पहुंचाएगी जरूरत का सामान

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल जारी है। सोमवार को भी राज्य में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार को सामने आए कुल मामलों में से 20 मामले अकेले जयपुर के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9352 हो चुकी है। कोरोना के चलते इस बीमारी से अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10,453 है और मृतकों का आंकड़ा 358 तक पहुंच गया है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

Highlights

    08:09 (IST)14 Apr 2020
    मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ी

    मुंबई में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले सोमवार को बढ़ गए। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मरीन लाइंस के बॉम्बे अस्पताल के एक तकनीशियन और ग्रांट रोड स्थित भाटिया अस्पताल की 11 नर्सें, दादर के शुश्रुषा अस्पताल की चार और नर्सों तथा दो डॉक्टरों के को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बृन्हमुंबई महानरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम (बॉम्बे) अस्पताल के कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं। उन्होंने अस्पताल को सील करने से इनकार किया, क्योंकि जिस विभाग में तकनीशियन तैनात था, वह अस्पताल की मुख्य इमारत से दूर है। बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, भाटिया अस्पताल के 11 और कर्मचारी संक्रमित हुए हैं जिनमें नर्सें भी शामिल हैं। अस्पताल से कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है।

    05:54 (IST)14 Apr 2020
    मेघालय में चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, राज्य में संक्रमण पहला मामला

    मेघालय में एक वरिष्ठ डाक्टर यहां कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह राज्य में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित डाक्टर ने पूर्व कोई यात्रा नहीं की है।

    03:40 (IST)14 Apr 2020
    बिहार के मुख्य सचिव एतराज जताते हुए केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा

    लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा से छात्रों और उनके अभिभावकों को बिहार भेजने पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने एतराज जताते हुए भारत सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को सोमवार को लिखे पत्र में कोटा के जिलाधिकारी के इस कदम की ओर ध्यान आर्किषत करते हुए गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के उल्लंघन के लिए उन्हें कड़ी चेतावनी देने तथा राजस्थान सरकार द्वारा सख्ती से इसके कार्यान्वययन के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

    23:26 (IST)13 Apr 2020
    कोलकाता में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 895 लोग गिरफ्तार

    कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से जारी लॉकडाउन के नियमों की अवज्ञा करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने रविवार की शाम पांच बजे के बाद से पिछले 24 घंटे की अवधि में 895 लोगों को राजधानी से गिरफ्तार किया है । पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कोलकाता पुलिस ने महानगर में नाका जांच एवं गश्त के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों से 895 लोगों को पकड़ा गया है ।

    23:00 (IST)13 Apr 2020
    हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमण की अधिकता वाले 10 क्षेत्रों में जांच शुरू

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की अधिकता वाले 10 क्षेत्रों में लोगों की जांच शुरू कर दी है। ये 10 निरुद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) राज्य के 12 जिलों में से चार जिले के भीतर बनाए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में हर व्यक्ति की कोविड-19 की जांच की जाएगी भले ही किसी में आंशिक लक्षण ही क्यों न हों ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।

    22:29 (IST)13 Apr 2020
    महाराष्ट्र में मंत्री जितेंद्र आहवाड़ से जुड़े 14 लोग कोरोना संक्रमित

    महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आहवाड़ से जुड़े 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद मंत्री ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। संक्रमित होने वाले में 5 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

    22:17 (IST)13 Apr 2020
    कोविड-19 : राजस्थान में 93 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 897 हुई

    राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 897 हो गयी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में 29, भरतपुर में 11,जोधपुर में 31, कोटा में 9, बांसवाड़ा में 7, दौसा में तीन, झालावाड़ में एक और ईरान से लाये गये लोगों में से दो लोग जैसलमेर में संक्रमित हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 54 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 370 मामले सामने आ चुके हैं।

    21:28 (IST)13 Apr 2020
    पंजाब में एक पुलिस अधिकारी समेत छह नये मरीज सामने आये,

    पंजाब में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी समेत छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 176 हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दैनिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में पठानकोट और जालंधर से दो- दो, तथा लुधियाना और मोहाली से एक-एक मामले शामिल हैं। नये मरीजों में लुधियाना में तैनात एक सहायक पुलिस आयुक्त और पठानकोट में अखबार बेचने वाले एक व्यक्ति के दो रिश्तेदार हैं। अखबार बेचने वाले में पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

    21:28 (IST)13 Apr 2020
    पंजाब में एक पुलिस अधिकारी समेत छह नये मरीज सामने आये,

    पंजाब में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी समेत छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 176 हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दैनिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में पठानकोट और जालंधर से दो- दो, तथा लुधियाना और मोहाली से एक-एक मामले शामिल हैं। नये मरीजों में लुधियाना में तैनात एक सहायक पुलिस आयुक्त और पठानकोट में अखबार बेचने वाले एक व्यक्ति के दो रिश्तेदार हैं। अखबार बेचने वाले में पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

    21:03 (IST)13 Apr 2020
    लॉकडाउन: असम के बाहर फंसे लोगों की वित्तीय मदद करेगी राज्य सरकार

    असम के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अन्य क्षेत्रों में फंसे राज्य के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिस पर राज्य के लोग मिस्ड कॉल दे सकते हैं। एक बार ऐसा करने के बाद, उन्हें बैंक खाता नंबर सहित अपना विवरण प्रदान देने के लिए एक लिंक प्रदान किया जाएगा।

    20:37 (IST)13 Apr 2020
    तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 98 और मामले सामने

    तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 98 और मामले सामने आने के बाद राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,173 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। गृह सचिव बीला राजेश ने बताया कि छह अन्य मामले दूसरों के संपर्क में आने से संबंधित है जिनमें डॉक्टर और चिकित्साकर्मी शामिल हैं। राज्य में रविवार को 106 मामले सामने आये थे।

    19:58 (IST)13 Apr 2020
    गुजरात के निजी स्कूलों ने सुविधा के मुताबिक फीस भरने की छ्रट दी

    कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच गुजरात में निजी स्कूल आगामी शैक्षणिक सत्र में फीस बढ़ोतरी नहीं करेंगे और अभिभावकों को छूट देंगे कि वे मार्च - मई की फीस अपनी सुविधा के मुताबिक अगले छह महीने में भुगतान कर सकें। यह जानकारी राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी। मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासामा की निजी स्कूलों के संगठनों के प्रतिनिधियों के सााथ बैठक के बाद यह निर्णय किया गया ।

    19:38 (IST)13 Apr 2020
    केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि

    केरल में सोमवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 378 हो गई। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को सामने आए नए मामलों में से दो कन्नूर के और एक पलक्कड़ से है। उन्होंने बताया कि 19 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं जिसमें से 12 कासरगोड से हैं जबकि पठनमथिट्टा और त्रिशूर से तीन-तीन तथा कन्नूर से एक व्यक्ति हैं।

    19:25 (IST)13 Apr 2020
    पहले सिलते थे नक्सलियों के लिए वर्दी, अब सिल रहे हैं मास्क

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जो हाथ पुलिस दल पर गोलीबारी करते थे और नक्सलियों के लिए वर्दी सिलते थे आज वही कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क सिल रहे हैं। राज्य के बस्तर क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में इन दिनों पुलिस के जवान कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी मास्क सिल रहे हैं और इनकी मदद कर रहे हैं दो पूर्व नक्सली मड़कम लख्खा (31) रीना वेक्को (30) ।

    19:08 (IST)13 Apr 2020
    जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 25 नये मामले

    जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आये, जिससे इस केंद्रशासित प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 270 हो गये। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी नये मामले कश्मीर घाटी से आये हैं। इस केंद्रशासित प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 270 हो गये हैं जिनमें से 222 मरीज कश्मीर से और 48 मरीज जम्मू से सामने आये। घाटी में पिछले दस दिनों कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

    18:55 (IST)13 Apr 2020
    हरियाणा में कोरोना रोगियों की संख्या 182

    हरियाणा में कोरोना रोगियों की संख्या 182 पहुंच गई है। राज्य में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

    18:45 (IST)13 Apr 2020
    कोरोना काल में बढ़ा कुत्तों का आतंक, मास्क पहने लोगों को देखकर उग्र हो रहे भूखे श्वान

    देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पिछले 20 दिन से कर्फ्यू लगा है लेकिन अचानक यहां कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं जिससे एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों का काम बढ़ गया है साथ ही यह भी संकेत मिल रहा है कि कर्फ्यू तोड़कर कई लोग बाहर निकल रहे हैं।

    18:39 (IST)13 Apr 2020
    उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण अभी नियंत्रित : मुख्यमंत्री रावत

    उत्तराखंड में पिछले चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन दुनिया में इस महामारी के कुप्रभावों को देखते हुए लंबे समय तक सर्तकता बरतने और सजगता से रहने की जरूरत है। रावत ने कहा, ‘‘पिछले 100 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया है और सात लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं। दो-तीन अन्य मरीजों की भी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने की संभावना है। कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है।’’

    18:29 (IST)13 Apr 2020
    अब कैदी भी साथ, बना रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर

    वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने की राष्ट्र की लड़ाई में शामिल होते हुए तेलंगाना जेलों के कैदियों ने डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों , चिकित्सा कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के अन्य कर्मियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर बनाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों, सरकारी विभागों और सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों की ओर से इनकी बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य में केन्द्रीय कारागार और जिला जेलों ने मास्क और सैनिटाइजर के निर्माण को बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि इन मास्क को आप धोकर दोबार इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वहीं मास्क और सैनिटाइजर की कीमत बाजार में मौजूद उत्पादों से कम है।

    17:58 (IST)13 Apr 2020
    कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाई जाए : तारिगामी

    माकपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने सोमवार को सरकार से अपील की कि कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाई जाए और प्राथमिकता के आधार पर आजीविका के मुद्दे का समाधान किया जाए। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार को जांच बढ़ानी चाहिए, अपने स्वास्थ्य कर्मियों को सुसज्जित करना चाहिए और आजीविका की समस्या का गंभीरता से समाधान करना चाहिए।

    17:39 (IST)13 Apr 2020
    महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 24 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने बताया कि सप्ताहांत के दौरान कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया था लेकिन सोमवार सुबह 30 और 70 वर्षीय दो व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। साथ ही 30 वर्षीय महिला और 11 वर्षीय लड़की में वायरस संक्रमण का पता चला।

    17:21 (IST)13 Apr 2020
    पत्रकारों का भी बीमा कराए उत्तर प्रदेश सरकार :समाजवादी पार्टी

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान काम कर रहे पत्रकारों के लिए पचास लाख रुपये का बीमा कराने की मांग की है। चौधरी ने सोमवार को आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कहा कि जान जोखिम में डालकर पल-पल की सूचनाएं उपलब्ध करा रहे सभी पत्रकारों का पचास लाख रुपये का बीमा कराया जाय।

    17:11 (IST)13 Apr 2020
    महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की अधिसूचना जारी की

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की । राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभागों द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है । एक अधिकारी ने बताया , ‘‘महामारी कानून की धाराओं और आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत पहली अधिसूचना 25 मार्च को जारी हुई थी। यह अधिसूचना 14 अप्रैल तक वैध थी । ’’उन्होंने बताया, ‘‘चूंकि इस अवधि में कोविड-19 के मामले नहीं घटे इसलिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया है । ’’

    16:58 (IST)13 Apr 2020
    उत्तर प्रदेश सरकार 15 अप्रैल से खरीदेगी गेंहू

    उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन में किसानों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिये प्रदेश सरकार निरन्तर ध्यान दे रही है और 15 अप्रैल से 5500 खरीद केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद का काम शुरू करेगी। एक सरकारी बयान में कहा गया कि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि गेहूं की कटाई तेजी से हो रही हैं। कटाई के बाद गेहूं की खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसानों को गेहूं खरीद के सम्बन्ध में बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

    16:43 (IST)13 Apr 2020
    कर्नाटक के मंत्री को स्वीमिंग पूल में समय बिताने पर बर्खास्त करने की मांग की

    कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर पर कोविड-19 महामारी के समय स्विीमिंग पूल में समय बिताकर गैर जिम्मेदाराना बर्ताव करने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ‘‘ जब पूरी दुनिया स्वास्थ्य संकट से गुजर रही है तब कोरोना वायरस के प्रभारी मंत्री डॉ सुधाकर स्विीमिंग पूल में समय बिताकर गैर जिम्मेदाराना बर्ताव कर रहे हैं। यह नैतिक और नीतिगत मापदंड का विषय है। उन्हें स्वेच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर मुख्यमंत्री को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। ’’

    16:30 (IST)13 Apr 2020
    तमिलनाडु में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

    ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना के बाद अब तमिलनाडु ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार की तरफ से यह घोषणा सीएम ई. पलानीसामी ने की।

    16:06 (IST)13 Apr 2020
    जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज के शोधकर्ताओं ने चिकित्सकों के लिए बनाया ‘मास्क’

    कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी होने के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज के शोधकर्ताओं ने चिकित्सकों के लिए बहुत ही सस्ती ‘फेस शील्ड’ विकसित की है। ‘फेस शील्ड’ चिकित्सकों के लिए एक खास तरीके का मास्क है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ने बताया,‘‘ एक बार इस्तेमाल की जाने वाली यह फेस शील्ड मात्र 15 रुपए की है और इसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ मिलकर विकसित किया गया है।’’

    15:36 (IST)13 Apr 2020
    कोरोना वायरस : इंदौर में 10 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ मृतकों की संख्या 33 हुई , 22 नये मरीज

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 33 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाये गये शहर के 42 वर्षीय पुरुष ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार शाम दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मरीज मिले हैं। इसके बाद शहर में महज 20 दिन में मरीजों की तादाद 306 से बढ़कर 328 पर पहुंच गयी है। इनमें से 33 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। यानी फिलहाल शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 10 प्रतिशत है। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है।

    15:33 (IST)13 Apr 2020
    तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लापता 58 लोगों सें 40 का पता चला: महाराष्ट्र

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र से लापता तबलीगी जमात के 58 सदस्यों में से 40 का पता लगा लिया गया है और उन्हें पृथक वास में रखा गया है। ये 58 लोग पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। मंत्री ने कहा कि इस इस्लामिक संगठन के बाकी 18 सदस्य अब भी लापता हैं तथा उन्हें ढूढ़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह तक इस संगठन के 58 सदस्य लापता थे इनमें से कई व्यक्तियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिये थे जिस वजह से उन्हें ढूढना मुश्किल हो रहा था।

    15:18 (IST)13 Apr 2020
    पत्रकारों का भी बीमा कराए उत्तर प्रदेश सरकार :समाजवादी पार्टी

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान काम कर रहे पत्रकारों के लिए पचास लाख रुपये का बीमा कराने की मांग की है। चौधरी ने सोमवार को आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कहा कि जान जोखिम में डालकर पल-पल की सूचनाएं उपलब्ध करा रहे सभी पत्रकारों का पचास लाख रुपये का बीमा कराया जाय। उन्होंने मांग की है कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रिकाओं व पोर्टल में काम करने वाले और समाचार देने वाले सभी मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पचास लाख रुपए का सरकार बीमा कराए।

    15:13 (IST)13 Apr 2020
    यूपी के आगरा में कोरोना के 30 नए मरीज मिले

    यूपी के आगरा में आज कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना को मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। इनमें से 120 एक्टिव केस हैं। वहीं राजस्थान में भी कोरोना के 11 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 815 हो गया है।

    15:12 (IST)13 Apr 2020
    दिल्ली में 43 इलाके सील, मामले बढ़ने पर और इलाकों में लग सकती है पाबंदी

    कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है और हर दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में 43 इलाके सील कर उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हैं और पुलिस ने बैरीकेड लगाकर रास्तों को सील कर दिया है। वहीं मशीनों द्वारा सैनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।

    15:09 (IST)13 Apr 2020
    राजस्थान में कोरोना के 43 नए मरीज मिले, जयपुर में हालात गंभीर

    राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल जारी है। सोमवार को भी राज्य में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 847 हो गई है। वहीं सोमवार को सामने आए कुल मामलों में से 20 मामले अकेले जयपुर के हैं। वहीं 11 केस भरतपुर और 7 जोधपुर में सामने आए हैं।

    15:06 (IST)13 Apr 2020
    कोरोना संकट के बीच बढ़ा कुत्तों का आतंक, इंदौर में कई लोगों को बनाया शिकार

    देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पिछले 20 दिन से कर्फ्यू लगा है लेकिन अचानक यहां कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं जिससे एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों का काम बढ़ गया है साथ ही यह भी संकेत मिल रहा है कि कर्फ्यू तोड़कर कई लोग बाहर निकल रहे हैं।‘‘लाल अस्पताल" के रूप में मशहूर हुकुमचंद पॉली क्लिनिक के प्रभारी आशुतोष शर्मा ने सोमवार को बताया, "इन दिनों हर रोज 40 से 50 लोग लावारिस कुत्तों के हमले का शिकार होने के बाद हमारे अस्पताल में आ रहे हैं।"

    14:36 (IST)13 Apr 2020
    मंत्री ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को चेताया

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने देशव्यापी लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है और कहा कि अपराधियों को यह नहीं मानना चाहिए कि पुलिस लोगों को घरों के भीतर रखने में व्यस्त है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। देशमुख ने कहा कि पुलिस महिलाओं के साथ हिंसा और उनका उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। देशमुख ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘विकृत मानसिकता के कुछ लोग महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रहे हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि पुलिस बंद को प्रभावी बनाने में व्यस्त है तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। यह सच से कोसों दूर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी धाराएं लगाए और सख्त कदम उठाए।’’ मंत्री ने महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की।

    14:31 (IST)13 Apr 2020
    उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से सरकारी प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन का काम हो जाएगा शुरू

    उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है, लेकिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन यदि जारी भी रहता है तो उसमें कुछ ढील दी जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि राज्य में 15 अप्रैल से सरकारी प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा।

    14:13 (IST)13 Apr 2020
    चंडीगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 200 लोग गिरफ्तार

    चंडीगढ़ में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 200 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल चंडीगढ़ में लोगों द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ पुलिस को इस मुद्दे पर फटकार लगायी। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 

    13:34 (IST)13 Apr 2020
    कर्नाटक में कोरोना के 15 और मरीज मिले, संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से हुए पॉजिटिव

    कर्नाटक में आज कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है। इनमें 6 लोगों की मौत हुई है और 59 डिस्चार्ज हो गए हैं। जो कोरोना के नए मरीज मिले हैं, उनमें से 13 लोग कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। वहीं एक ने दिल्ली ट्रैवल किया था और एक व्यक्ति को सांस की बीमारी है।

    12:53 (IST)13 Apr 2020
    इन्दौर से सतना भेजे गए बंदी मिले संक्रमित, कमलनाथ ने उठाए सवाल

    मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लॉकडाउन के बावजूद रासुका के बंदियों को इन्दौर से सतना जिले में स्थानांतरित करने के निर्णय पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि इससे तो संक्रमण अन्य जिलों में भी फैलेगा। गौरतलब है कि इनमें से कुछ कैदियों को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वहीं इन बंदियों को विंध्य इलाके में भेजने का क्षेत्र के लोग भी विरोध कर रहे हैं। क्योंकि इससे पहले सतना और रीवा जिले में अब तक संक्रमण का कोई मामला नहीं है।

    12:43 (IST)13 Apr 2020
    आंध्र प्रदेश में कोरोना के 12 नए केस मिले, कुल आंकड़ा 432 हुआ

    आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 12 नए मामले मिले हैं। इन मामलों में से 8 गुंटूर, 2 चित्तूर और एक-एक कृष्णा और पश्चिमी गोदावरी इलाके में मिले हैं। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 432 हो गई है।