उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 1134 मामले हैं। कुल 1294 मामलों में से 140 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में प्रभावित 53 जिलों में से नौ जिले ऐसे है जिनमें एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
राज्य के 44 जिले कोरोना वायरस प्रभावित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नौ जिलों में कोरोना वायरस का भी मामला नहीं हैं। प्रदेश के 53 जिलों से अब तक कोरोना वायरस के 1294 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1134 लोगों का इलाज चल रहा है।
COVID-19 in India LIVE Updates and Latest News in Hindi
अब तक 140 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 जांच प्रयोगशाल हैं । उन्होंने बताया कि कल 3039 नमूने जांच के लिए भेजे गये, जिसमें से 2800 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 34,285 लोगों के नमूनों की जांच की गई जिनमें से 32,991 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1,242 लोगों को पृथक वार्ड में रखा गया है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल मामले बढ़कर 14 हो गए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह ने बताया कि यह सात नए मामलों में से चार पुरकाजी में और तीन खतौली में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। सिंह ने बताया कि इन सभी को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इस बीच, जिला अधिकारी लॉकडाउन के दौरान जिले में काफी सख्ती दिखा रहे हैं और नियमों के उल्लंघन के आरोप में 2,000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 2,905 लोगों के खिलाफ 639 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 16,008 वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया है और 1,256 वाहन जब्त किए गए हैं।
कानपुर के सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में शहर के अलग अलग जगह से लिये गए 70 सैम्पल की रिपोर्ट आई है, इसमें एक पॉजिटिव व अन्य सभी नेगेटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव व्यक्ति किदवई नगर का रहने वाला है।
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 47 चिकित्सा कर्मचारियों को पृथक-वास में भेजा गया है जिनमें आठ डॉक्टर शामिल है। ये लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये एक मरीज के संपर्क में आए थे जिसके बाद इन लोगों को पृथक किया गया। अस्पताल के मुख्य अधीक्षक प्रो.शाहिद सिद्दीकी ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण मामले के बारे में जानकारी सोमवार को मिली और मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया है। मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर अंजुम को कथित लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्हें भी उनके परिवार सहित पृथक किया गया है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अस्पताल से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है कि कोरोना विशेष पृथक सुविधा केन्द्र होने के बावजूद मरीज आपात वार्ड में कैसे आया।
हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र के मौजा नगला बंजारा गांव में एक साथ तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी प्रकाश मोहन ने मंगलवार को बताया कि सादाबाद तहसील के सहपऊ विकास खंड क्षेत्र के मौजा नगला बंजारा गांव में घुमंतू समुदाय के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मरने वालों में 80 साल की एक महिला, 45 साल का एक व्यक्ति और 15 माह की एक बच्ची शामिल है। उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों के परिजन का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वे सभी स्वस्थ पाये गये हैं। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इनकी जांच भी जल्द ही की जाएगी।
जिले की पुलिस ने सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद सहित 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें 16 विदेशी जमाती भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आज बताया कि विदेशी जमातियों में शामिल सात इंडोनेशियाई नागरिकों को प्रोफेसर शाहिद ने अब्दुल्ला मस्जिद में ठहराने की सिफारिश की थी और इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी को विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने, षड़यंत्र में शामिल होने और मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिवकुटी पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर थाने में रखा है, जबकि अन्य लोगों को पृथकवास केंद्र में रखा गया है।
यूपी में सबसे अधिक मामले आज रायबरेली में सामने आए हैं। रायबरेली में 33 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 30 मरीज नसीराबाद के रहने वाले हैं, जो दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटे थे। इसके अलावा मुरादाबाद में 15 नए केस आए हैं. यहां अब मरीजों की संख्या 73 हो गई है।
बुलंदशहर जिला महिला अस्पताल के एक फार्मासिस्ट समेत तीन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। वहीं औरैया जिले में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव केस मिले हैं। यह दोनों संक्रमित दिबियापुर के रहने वाले हैं। नए मरीजों के मिलने का बाद औरैया में कोरोना मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है। इनमें सात कानपुर सरसौल और पांच लोग तिर्वा कन्नौज में भर्ती कराए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संबंध में लखनऊ स्थित सरकारी आवास में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक शुरू होने से पहले सभी ने सीएम योगी के स्वर्गीय पिता आनंद सिंह बिष्ट की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
कानपुर के कुली बाजार और अनवरगंज में मिले 17 पॉजिटिव कोरोना केसों में 15 का ताल्लुक सब्जी कारोबार से निकला है। 12 सब्जी की दुकानें कुली बाजार और बादशाही नाका में लगा रहे थे। तीन सब्जी के आढ़ती का काम कर रहे थे। दो अन्य कारोबार में शामिल हैं।
बस्ती जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। बस्ती में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20 हो गई है। संक्रमित कोरोना से मृतक युवक का रिश्तेदार है। महराजगंज में छह, संतकबीरनगर व देवरिया में एक-एक और बस्ती में एक मृतक सहित अबतक बीस कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
मेरठ में एक गर्भवती महिला समेत सात पॉजिटिव केस मिले हैं। अब मेरठ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 81 हो गई है। वायरस की पुष्टि होने के बाद खलबली मच गई। महिला को तुरंत मेडिकल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रदेश में अब तक कोरोना से 18 मौतें हो चुकी हैं। सोमवार को 84 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले कानपुर के ही 30 हैं। इनके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1184 तक पहुंच गई है। इनमें से 814 तबलीगी जमात और इनके संपर्क में आए लोग हैं।
उत्तर प्रदेश में तीन और जिलों में कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं। मऊ, एटा और सुल्तानपुर में कोरोना के यह पहले मामले हैं। इसी के साथ राज्य के 70% जिले कोरोना के प्रकोप में आ गए हैं। यूपी के 75 जिलों में से 52 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इन 52 जिलों में से से आठ में सभी रोगी ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
राजस्थान में कोटा से लाए गए छात्रों में से एक 18 वर्षीय महिला के कोरोना टेस्ट की नेगेटिवे आई है जिसके बाद राज्य सरकार और गाजीपुर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। रविवार को गाजीपुर में कोटा से वापस घर र आने के बाद महिला ने तेजी बुखार की शिकायत की थी। कोटा से लाये जाने के बाद उसे और 27 अन्य लोगों को संस्थागत संगरोध में रखा गया था।
कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा छह मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ और मुरादाबाद में 3-3, लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, कानपुर और फिरोजाबाद में 1-1 मौत हुई है। बीते 24 घंटों में आगरा में एक, लखनऊ में दो, गाजियाबाद में पांच, नोएडा में पांच, कानपुर में 30, मुरादाबाद में एक, मेरठ में एक, बुलंदशहर में तीन, हापुड़ में एक, गाजीपुर में एक, फिरोजाबाद में 10, औरैया में एक, बिजनौर में चार, मथुरा में एक, बदायूं में पांच, रामपुर में एक, अमरोहा में सात, एटा में तीन, सुलतानपुर में एक व कन्नौज में एक के साथ 84 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को जांच किए गए 754 सैंपलों में से आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बस्ती जिले में मंगलवार सुबह एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। इसी के साथ जिले में कुल मामलों की संख्या 20 हो गई है, जिनमें से 15 सक्रिय मामले हैं। नोडल अधिकारी डॉ. फख्रेयार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नया मरीज मृत कोरोना संक्रमित का रिश्तेदार है।
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस वाले ड्यूटी पर अब से आठ घंटे के लिए रहेंगे। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया- जिनकी तबीयत ठीक नहीं है, उनको हॉटस्पॉट इलाकों में नहीं तैनात किया जाएगा।
मुरादाबाद में कोरोना के 15 नए मामले मिले है, जिसमें एक महिला की टीएमयू मेडिकल कॉलेज में मौत हो चुकी है। यह जानकारी वहां के सीएमओ डॉ.एमसी गर्ग ने समाचार एजेंसी एएनआई को मंगलवार को दी।