हार में कोरोना वायरस महामारी के तेजी पकड़ने और पीड़ितों को अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, इलाज आदि मुहैया नहीं होने पर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है, “नागरिकों के लिए एक तरफ बेपरवाह व भ्रष्ट सरकारी व्यवस्था का अंधा कुआं है तो दूसरी तरफ काला बाज़ारी, मुनाफाखोरी और आंकड़ों की हेरा-फेरी। भ्रष्ट सरकार धृतराष्ट्र की तरह हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लोगों को मरते छोड़ सरकार बस हेडलाइन मैनेजमेंट व मौत के आंकड़ों को कम करने में लगी है।”
राजद नेता बोले, इतना असहाय, असमर्थ कभी अनुभव नहीं किया। एक इंसान होने के नाते चाहकर भी गुहार लगा रहे, मदद माँग रहे, तड़प रहे सभी ज़रूरतमंदो की मदद नहीं कर पा रहा। अस्पतालों में फोन लगवाओ तो जवाब आता है- “कुछ नहीं कर सकते सर! बेड नहीं है। इंजेक्शन नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है। कैसे मदद करें?”
उधर, नवादा जिले में मंगलवार को चार दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि इस दौरान संक्रमण की स्थिति को देखी जाएगी। यदि कोरोना वायरस संक्रमण दर में कोई कमी नहीं दिखेगी, तो चार दिनों के लॉकडाउन के बाद इसे और बढ़ाया जाएगा। लॉकडाउन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को लगेगा।
कोरोना के बेकाबू होते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को किसी भी स्थान में एक सप्ताह तक 10 प्रतिशत तक पॉजिटिविटी रेट रहने पर कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा है। साथ ही लॉकडाउन लगाने का अधिकार राज्यों को दे दिया गया है। इसके अलावा केंद्र ने राज्यों को अपनी सहूलियत के हिसाब से अलग अलग प्रतिबंध लगाने को कहा है।