कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन के बीच पंजाब पुलिस ने आज एक ऐसा काम किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। पंजाब पुलिस के डीजीपी सहित 80 हजार पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी पर अपने नाम के बैच की जगह ‘हरजीत सिंह’ नाम का बैच पहना। पुलिसकर्मियों ने एएसआई हरजीत सिंह को सम्मान देने के लिए यह कदम उठाया है। हरजीत का पटियाला सब्जी मंडी में 12 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान निहंगों के हमले में हाथ कट गया था।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने हरजीत सिंह को सम्मान देने के लिए ‘मैं भी हरजीत’ कैंपेन चलाया है। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी पर उनका नाम नहीं, बल्कि एक ही नाम “हरजीत सिंह” लिखा था। डीजीपी, एडीजी, आईजी, एसपी सहित प्रदेश के करीब 80 हजार पुलिसकर्मियों ने अपने जांबाज पुलिसकर्मी हरजीत सिंह को अनूठे अंदाज में सम्मान दिया। डीजीपी गुप्ता ने कहा कि हरजीत सिंह पुलिस और अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं पर हमलों के खिलाफ एक प्रतीक बन गया है। उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए ये पंजाब पुलिस का एक छोटा सा प्रयास है। सभी पुलिसकर्मी अपनी वर्दी पर हरजीत सिंह के नाम का बैच लगाकर ड्यूटी दे रहे हैं। इसके साथ ही ‘मैं वी हां हरजीत सिंह’ के नारे भी लगा रहे हैं।
Punjab DGP Dinkar Gupta changes his name on his badge to ‘Harjeet Singh’ for today, in support of ASI Harjeeet Singh whose hand was dismembered in an attack in Patiala on Apr12. He says, “Harjeet Singh has become a symbol against attacks on police & other frontline workers”. pic.twitter.com/7CwZeq8RkO
— ANI (@ANI) April 27, 2020
डीजीपी ने आगे बताया, ‘हरजीत सिंह को प्रमोट कर एएसआई से सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है।’ न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीजीआई में भर्ती हरजीत सिंह पंजाब पुलिस की ओर से दिए जाने वाले इस सम्मान से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे जीवन भर याद रहने वाला ऐसा सम्मान मिलेगा। मैं डीजीपी, एसएसपी साहब सहित पूरी फोर्स व लोगों का आभारी हूं। मैंने जिंदगी में किसी को कभी ऐसा सम्मान मिलते नहीं देखा, सबका शुक्रिया।’
बता दें कि 12 अप्रैल को हरजीत सिंह पटियाला शहर में लॉकडाउन के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। इसी बीच एक वाहन में सवार कुछ लोग बैरिकेडिंग के पास पहुंच गए। जब हरजीत ने उन से पास मांगा तो विवाद शुरू हो गया। इसपर निहंग सिखों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान हमलावरों ने तलवार से हरजीत सिंह का एक हाथ काट दिया। हरजीत सिंह के अलावा उनकी टीम के कुछ और जवान भी इस हमले में घायल हो गए थे। पंजाब सरकार ने तीन और पुलिसकर्मियों को डीजीपी मेडल से सम्मानित करने का ऐलान किया है। पंजाब पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में एक महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
