दिल्ली में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर रविवार को राजधानी दिल्ली में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं। साथ ही दिल्ली से सटे राज्यों हरियाणा में 15 और उत्तर प्रदेश में 11 नए मरीज रेकार्ड किए गए हैं। राहत की बात यह है कि दिल्ली और आसपास के इन राज्यों में पिछले 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। रविवार को जारी रपट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 686 तक पहुंच गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में में 132 मरीज ठीक भी हुए हैं। जनवरी से अब तक कुल ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की की बात करें तो इनकी संख्या 1024 है। इस साल जनवरी से अब तक कोरोना की वजह से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी तक यह देखने में आया है कि पहले से बीमार और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए ही कोरोना का यह वेरिएंट जानलेवा साबित हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय भी लगातार अपील कर रहा है कि बीमार और बुजुर्ग लोग इस वेरिएंट से बचकर रहें। वर्तमान में कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से दिल्ली में जो मामले आ रहे हैं, उनको लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह सामान्य इंफ्लूएंजा की तरह ही है।

कोरोना संक्रमण के ये हैं लक्षण

कोरोना संक्रमण के जेएन.1 वेरिएंट तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। इसे ओमीक्रान का सब वेरिएंट भी बताया जा रहा है। इस वेरिएंट के लक्षणों में खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खराश, थकान, सर दर्द और गंध और स्वाद में कमी महसूस होना है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण का यह वेरिएंट अधिक संक्रामक है, लेकिन इस वेरिएंट की तीव्रता बेहद कम है। व्यक्ति घर में एकांत (होम आइसोलेशन) में ही ठीक हो जाता है। अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

चार दिन तक उत्तर भारत में पड़ेगी भीषण गर्मी, दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में चलेगी लू

इसके अलावा हरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 102 रेकार्ड की गई। पिछले 24 घंटे में 15 नए मरीज आए हैं। जनवरी से अब तक 67 मरीज ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 3 मरीज भी रिकवर किए हैं। हरियाणा में अभी तक कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 219 पहुंच गई है पिछले 24 घंटे के भीतर 11 नए मरीज भी आए हैं जबकि 27 मरीज ठीक हुए हैं। यूपी में अब तक कोरोना से मरने वालों का संख्या दो रेकार्ड की गई है। जनवरी से अब तक 162 मरीज ठीक हो चुके हैं।