कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने के बजाय स्थिति को छिपाने में दिलचस्पी ले रहे हैं।

उन्होंने महोबा जिले के एक अस्पताल में कथित तौर पर पानी भरने से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए। मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है। आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी।’’ वीडियो में अस्पताल के वार्ड और कमरे में पानी भर गया है। वहीं डॉक्टर पानी से भरे कमरे में इलाज करने को मजबूर हैं। वीडियो में अस्पताल में दवाईयों के स्टोर में भी पानी घुस गया है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, ‘‘लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले मुख्यमंत्री की रुचि इन हालात को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है।’’ इससे पहले प्रियंका ने 19 जुलाई को ट्वीट कर कोरोना के मरीजों के बेड की कमी और एंबुलेंस नहीं मिलने के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा था।

प्रियंका ने ट्वीट में लिखा था कि सीएम साहब और उनके अधिकारियों ने बार-बार पर्याप्त बेड होने और कोरोना से लड़ाई में सब कुछ सही होने का दावा किया है लेकिन इन खबरों में लखनऊ का हाल देखकर ही समझ जाएंगे कि यूपी सरकार की नाकाफी तैयारियों, लचर व्यवस्था और कमजोरियों पर पर्दा डालने की नीति ने आज बुरा हाल कर दिया है।

तीन दिन पहले भी प्रियंका गांधी ने लखनऊ और गोरखपुर के अस्पतालों में बेड फुल होने संबंधी खबरों को लेकर मरीजों की स्थिति पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि यूपी के दो प्रमुख नगरों लखनऊ और गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो जाने की खबरें हैं। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों की ये स्थिति चिंताजनक है। तीन महीने पहले सरकार के समक्ष उठाई गई चिंताएं आज हकीकत के रूप में सामने आ रही हैं।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2308 नये मामले आने के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 55,558 पहुंच गई। राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, ” उत्तरप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 1263 रोगियों की मौत हो चुकी है।