कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से हिन्दुत्व के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है। एक के बाद एक ट्वीट करके उन्होंने हिन्दू और हिन्दुत्व को लेकर जारी बहस पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि वो भी हिन्दू हैं लेकिन खतरे में नहीं हैं।

सावरकर को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर रहने वाले दिग्विजय सिंह ने इस बार सीधे पीएम मोदी पर ही निशाना साधा है। हिन्दुत्व से लेकर मोदी के चुनावी नारे पर कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा- “मैं भी हिंदू हूं पर खतरे में नहीं हूं क्योंकि मैं भारत का हिंदू हूं, भाजपा का नहीं”।

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में 2014 के समय के पीएम मोदी के चुनावी नारे पर तंज कसते हुआ कहा कि हिंदू के लिए हर हर महादेव और हिंदुत्व के लिए हर हर मोदी है। दिग्विजय सिंह ने कहा- “देश का दुर्भाग्य उसी दिन शुरू हो गया था, जिस दिन हर-हर-महादेव की जगह हर-हर मोदी का नारा लगा था। हिंदू और हिंदुत्व का फर्क, हिंदू- हर हर महादेव, हिंदुत्व- हर हर मोदी”।

दरअसल इस समय देश में हिन्दू बनाम हिन्दुत्व पर बहस जारी है। कांग्रेस जहां दोनों के बीच भारी अंतर बता रही है, वहीं बीजेपी और संघ दोनों को एक ही बता रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि वो हिन्दू विचारधारा को फॉलो करती है, जबकि बीजेपी हिन्दुत्व के जरिए देश में नफरत फैला रही है।

इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस नेता ने वीर सावरकर को लेकर कहा था कि सावरकर ने अपनी किताब में कहा था कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कभी गाय को ‘माता’ नहीं माना और उन्हें बीफ खाने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

दिग्विजय सिंह के इन बयानों को लेकर बीजपी ने बड़ा पलटवार करते हुए उनकी तीखी आलोचना की थी।