योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर दावा किया है कि विकास, रोजगार तथा कानून और व्यवस्था के मामले समेत तमाम अन्य मुद्दों पर वह तेजी से आगे बढ़ी है और आम जनता के हित में कई काम किए गए हैं। हालांकि इस दावे पर विपक्ष ने उंगली उठाई है और कहा है कि न तो कानून व्यवस्था सुधरी है और न ही किसी को रोजगार मिला है। महंगाई और असुरक्षा तेज हुई है। कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने योगी सरकार पर हमले बोलते हुए कहा कि न तो यूपी की योगी सरकार ने ही कुछ अच्छा किया और न ही केंद्र की मोदी सरकार ने किया। बल्कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद भारत सरकार को छोटे-छोटे देशों के सामने झुकना पड़ा। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी जिस पाकिस्तान में बिरयानी खाने जाते हैं कांग्रेस की सरकार आने पर उसका एक टुकड़ा और करेंगे।”

इस बीच योगी सरकार ने हाल ही में अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इसमें दावा किया कि शुरुआती 100 दिन सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति समर्पित रहे। राज्य सरकार ने जो कहा वो किया। जनता ने जो दूसरा कार्यकाल दिया है, उसमें वो एक नई उड़ान के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं।

उनके मंत्रिमंडल ने सबसे पहले उन 10 सेक्टर को चुना, जिन पर काम करके वो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की कार्य योजना को आगे बढ़ा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए हमने अगले पांच वर्षों की कार्य योजना तैयार की है। फिलहाल वो इसके तहत तय किए गए लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों के अंदर राज्य में ई-विधान लागू किया गया। पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए ई-पेंशन की सुविधा लागू की गई।

रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक पिछले 100 दिनों के दौरान ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी-तृतीय के तहत 80,224 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य पूरा किया गया। जबकि गंगा एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हो गया है। जेवर में ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य प्रगति पर है।