BJP Press Confrence on Congress: पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को रावण (Ravana) कहे जाने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार (3 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) कर कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा अपशब्दों का उपयोग करना अब धीरे-धीरे चलन बनता जा रहा है।

Congress PM मोदी के लिए अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही

संबित पात्रा ने कर्नाटक कांग्रेस नेता वीएस उगरप्पा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भस्मासुर कहे जाने की खबर का हवाला देते हुए विपक्ष पर हमला बोला। संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी पर विपक्ष की ये टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को रावण कहा था। इस सप्ताह की शुरुआत में ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद की एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर दी थी। खड़गे ने रैली में आई जनता से पूछा था, ‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं।’

PM Modi को कांग्रेस ने कहे 100 अपशब्द

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस दौरान महाभारत का जिक्र करते हुए शिशुपाल की याद दिलाई। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की 100 गालियां पूरी हो चुकी हैं और अब जनता रूपी कृष्ण इस पर अपना फैसला सुनाएगी। संबित पात्रा ने कहा कि कृष्ण रूपी जनता कांग्रेस की 100 गालियों का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी। पात्रा ने आगे कहा, ‘जो व्यक्ति सौराष्ट्र में नर्मदा का जल पहुंचा दे वो कभी भस्मासुर नहीं हो सकता है।’ पात्रा ने आगे कहा कि कोविड में देश की जनता को मुफ्त में वैक्सीन बांटने वाला कभी रावण नहीं हो सकता है।

AAP पर साधा निशाना

संबित पात्रा ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल लगातार झूठ फैलाने का काम करते आ रहे हैं। इस झूठ का पर्दाफाश होना चाहिए। आने वाले समय में मनीष सिसोदिया पर एक्साइज पॉलिसी में जरूर गाज गिरेगी। दिल्ली में शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया सहित उनके करीबी कानून के शिकंजे में जरूर आएंगे।