कांग्रेस ने स्थानीय खबरिया न्यूज चैनल द्वारा किए गए हरीश रावत के स्टिंग ऑपरेशन को पूरी तरह फर्जी करार दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हरीश रावत को बदनाम करने के लिए हेराफेरी करके यह सीडी बनाई गई है।उत्तराखंड के पूर्व गृहमंत्री प्रीतम सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके सभी मंत्रियों की संपत्तियों की जांच कराने को तैयार है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों पर भाजपा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के किसी भी रिटायर्ड जज से हरीश रावत और उनकी सरकार के मंत्रियों की संपत्तियों की जांच करवा सकती है।

उन्होंने कहा कि हरीश रावत को बदनाम करने के लिए साजिश के तहत उनका फर्जी स्टिंग ऑपरेशन किया गया। आज तक इस स्टिंग आॅपरेशन की मूल सीडी नहीं आई है। यह स्टिंग किया जाना सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के बिल्कुल खिलाफ है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में निर्वाचित धर्म निरपेक्ष सरकारों को हटाने के लिए अभियान छेड़ रखा है।