Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘आज तक न्यूज चैनल’ को दिए एक इंटरव्यू में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि यह काम जो अब होने जो रहा है यह काम पहले हो होना चाहिए था, लेकिन पहले की सरकारों ने कोर्ट में सही से पैरवी नहीं की। यही वजह है कि यह मुद्दा इतने सालों तक लटका रहा। उन्होंंने कहा कि मुझे एक स्थान के लिए प्रमाण देना पड़ा, लेकिन अब अयोध्या में न्याय और सत्य की स्थापना हो रही है और उसका वैभव लौट रहा है। अयोध्या से कुछ लोगों ने द्धेष रखा।

योगी ने कहा कि कांग्रेस ने 1989 में अपने चुनाव का शुभांरभ अयोध्या से किया था। वोट बैंक की राजनीति तो कांग्रेस ने की है राम के नाम पर। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस कार्यक्रम में आने से किसने रोका। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें एक स्थान के लिए प्रमाण देने पड़े। हम लोग लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लड़े, लेकिन अंत में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया।

राम मंदिर के शिखर के निर्माण से पहले प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे इस आरोप पर योगी ने कहा कि हम जिस विग्रह को वहां स्थापित कर रहे हैं, अनुष्ठान उस विग्रह का होता है। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हो रहा हो। अयोध्या में जो कुछ भी हो रहा है वो शास्त्रों की पद्धति के तहत ही हो रहा है।

‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से बड़ा कोई धर्माचार्य नहीं’

शंकराचार्य के न आने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने हर धर्माचार्या को न्योता भेजा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से बड़ा कोई भी धर्माचार्य नहीं है। योगी ने कहा कि यह अवसर श्रेय लेने का नहीं है। अयोध्या अपने पुरातन वैभव के लिए फिर से स्थापित हो रही है। अयोध्या अब केवल एक नगरी नहीं है, बल्कि विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है। एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि हमें प्रभु पर पूर्ण विश्वास था कि राम मंदिर बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भगवा में इतना आकर्षण है तो हम चाहते हैं कि पूरा देश भगवामय हो जाए।

‘पहले सरयू पर गोलियां चलती थीं’

सीएम योगी ने कहा कि शहर के अंदर आज फोर लेन सड़क है। शहर के पास आज बढ़िया सुख सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन है, जोकि एक समय पर मात्रा छोटी रेल लाइन वाला स्टेशन हुआ करता था। आज अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार है। सीएम योगी ने कहा कि आज से 10 साल पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि इस शहर में इतना विकास होगा। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जिस सरयू नदी पर पहले की सरकारें गोलियां चलवाती थीं, आज हमने वहां क्रूज चलवा दिया।

BJP के पॉलिटिकल इवेंट वाले आरोप पर क्या बोले CM योगी?

अयोध्या के कार्यक्रम को पॉलिटिकल इवेंट बोलने वाले राहुल गांधी के बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को इस तरह का पॉलिटिकल इवेंट करने से किसने रोका था। कांग्रेस ने 1947 से एक लंबे समय तक देश में सरकार चलाई है। उन्होंने ऐसा कोई इवेंट क्यों नहीं किया। योगी ने राहुल को लेकर कहा कि वे 2004 से सांसद हैं और पीछे से सरकार चलाते आए हैं, यह तो किसी से छिपा नहीं है तो राहुल जी ने ऐसा कोई इवेंट क्यों नहीं कर लिया। सीएम योगी ने कहा कि वे हमेशा से भारत के संविधान का अपमान करने वाले इवेंट ही कार्यक्रम करते आए हैं। उन्होंने तो संसद में कागज फाड़ने का इवेंट करते आए हैं।

‘अयोध्या आंदोलन में 3 लाख रामभक्त शहीद हुए’

मुख्यमंत्री ने अयोध्या आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर यह आंदोलन 1528 से 2019 तक चला। इस अवधि पर 76 आंदोलन हुए। इन आंदोलनों में लगभग तीन लाख रामभक्त शहीद हुए। योगी ने कहा कि मैं राम मंदिर आंदोलन का एक मात्र सिपाही हूं।