UP CM Yogi Adityanath 0n Triple Talaq: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (25 सितंबर) को ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) पीड़िताओं के लिए एक नई योजना की शुरूआत करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार बहुत जल्द तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को 6000 रुपए सालाना अनुदान देने की योजना लाएगी। न्याय मिलने तक उन्हें यह पैसा दिया जाएगा।इसके अलावा सीएम ने पीड़िताओं के लिए कई और बड़ी घोषणाएं कीं।

6 हजार सालाना और नौकरी: दरअसल, बुधवार को सीएम योगी ने यूपी में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने कहा कि तीन तलाक पीड़िताओं के साथ दूसरे धर्मों में भी पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं को छह हजार रुपये सालाना की सहायता राशि यूपी सरकार की ओर से दी जाएगी। यही नहीं इनको प्रधानमंत्री आवास या फिर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी मकान भी दिए जाएंगे।
National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: ट्रम्प ने मोदी को बताया ‘Father of India’, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

सीएम योगी का बयान: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम महिलाओं के साथ-साथ हिंदू महिलाओं के अधिकारों पर बोलते हुए कहा कि एक शादी करने के बाद (पहली पत्नी के होते हुए) फिर दूसरी शादी करने वाले हिंदू पुरुष पर भी पुलिस कार्रवाई करे। बता दें कि योगी सरकार तीन तलाक पीड़िताओं के केस लड़ने की व्यवस्था भी करेगी।

यूपी सरकार के फैसले: पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार अपने खजाने से 6000 रुपए सालाना देगी। यह अनुदान उन्हें न्याय मिलने तक दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षित महिलाएं को नौकरी की व्यवस्था कराई जाएगी। वक्फ की संपत्ति में और आयुष्मान योजना में भी महिलाओं को लाभ देने की योजना पर विचार हो रहा है।